उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र में घर में घुसकर 45 वर्षीय महिला से चार युवकों ने कथित रुप से गैंगरेप किया. थाना कंकरखेड़ा प्रभारी प्रशांत कपिल ने बताया कि क्षेत्र की एक महिला ने पुलिस में चार युवकों के खिलाफ गैंगरेप की तहरीर दी है.
उन्होंने बताया कि सोमवार रात महिला के पति की अनुपस्थिति में कल्लन, गुलफाम, अफजाल और एक युवक उसके घर में आ गए. आरोपियों ने सो रही महिला के साथ गैंगरेप किया और धमकी देते हुए फरार हो गए. मुजफ्फपुर में महिला से गैंगरेप का आरोप
थाना कंकरखेड़ा प्रभारी के मुताबिक, पीड़ित महिला की डॉक्टरी जांच करा ली गई है. मामले की जांच की जा रही है.
(इनपुट: भाषा)