रक्षा बंधन के दिन एक महिला को उसके मायके जाने से मना करना उसे इतना अखर गया कि उसने फंदे पर लटक कर अपनी जान दे दी. महिला की दो वर्ष पहले शादी हुई थी. महिला के इस कदम से ससुराल वाले भौंचक रह गए और भयभीत होकर उन्होंने गांव से ही पलायन कर दिया.
दूसरी ओर उसकी मौत की खबर सुनकर मायके में भी कोहराम मच गया. मायके वालों ने ससुराल वालों पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए अलीगढ़ के थाना विजयगढ़ में तहरीर दी है.
गांव नगला केसिया थाना विजयगढ़ जिला अलीगढ़ निवासी नेत्रपाल के पुत्र नरेंद्र की शादी करीब दो साल पहले थाना हसायन के गांव नगला अहीर निवासी उमराव की पुत्री मिथलेश के साथ हुआ था. रविवार को रक्षाबंधन के दिन मिथलेश ने ससुराल वालों से भाई को राखी बांधने के लिए मायके जाने की बात कही.
कुछ कारणों से ससुराल में पति सहित सभी ने मना कर दिया. इससे वह क्षुब्ध हो गई और अपने कमरे में चली गई. ससुराल वालों ने इसे सामान्य रूप से ही लिया लेकिन कुछ ही देर बाद उसका शव कमरे में फंदे से लटकता देखा. इसके बाद तो सभी भौंचक रह गए और घर में रोना पीटना शुरू हो गया. मौके पर अन्य ग्रामीणों की भीड़ भी जमा हो गई. सभी के सहयोग से शव फंदे से उतारा गया.
घटना के बाद भयभीत ससुराल वाले गांव से चले गए हैं जबकि मायके वालों का आरोप है कि मिथलेश का लगातार दहेज के लिए उत्पीड़न किया गया जिसके चलते उसने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. पुलिस मामले की जांच कर रही है.