scorecardresearch
 

हरिद्वार: दिन-दहाड़े महिला को बंधक बनाकर लूटा, CCTV में कैद हुई वारदात

हरिद्वार के लक्सर थाना क्षेत्र में एक महिला से घर में घुसकर दिन दहाड़े लूट का CCTV फुटेज सामने आया है. वीडियो फुटेज में एक लुटेरा महिला को घर में अकेली पाकर घुस जाता है. माथे पर रिवॉल्वर लगाकर उसे कुर्सी से बांध देता है. अंदर कमरे में ले जाता है. 9 मिनट के बाद बाहर आता है और बड़े आराम से मेन गेट से निकलकर भाग जाता है.

Advertisement
X
symbolic image
symbolic image

हरिद्वार के लक्सर थाना क्षेत्र में एक महिला से घर में घुसकर दिन दहाड़े लूट का CCTV फुटेज सामने आया है. वीडियो फुटेज में एक लुटेरा महिला को घर में अकेली पाकर घुस जाता है. पहले उस्तरा दिखाता है फिर महिला के माथे पर रिवॉल्वर लगाकर उसे कुर्सी से बांध देता है. बांधने के बाद लुटेरा उसे अंदर कमरे में ले जाता है, 9 मिनट के बाद बाहर आता है और बड़े आराम से मेन गेट से निकलकर भाग जाता है. वह महिला से उसके कुंडल, मंगल सूत्र, चेन और अंगूठी के साथ ही घर में रखे 15 हजार रुपये भी लूट कर ले जाता है.

Advertisement

मामला जिले के गांव खरंजा कुतुबपुर का है. जानकारी के मुताबिक, यहां रहने वाले प्रवीण गुप्ता महेश्वरी गांव में टीचर हैं. सुबह स्कूल चले जाने के बाद घर पर उनकी पत्नी सुमन गुप्ता अकेली रह जाती हैं. ऐसे में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रवीण ने अपने घर में CCTV कैमरे लगवा रखे हैं. 27 अगस्त की सुबह करीब 10:30 बजे सुमन घर पर अकेली थीं, तभी उनके घर में एक लुटेरा घुस आया. उसने रिवाल्वर दिखाकर सुमन को कुर्सी से बांध दिया और 9 मिनट में घर से 15 हजार रुपये समेत कई जेवर लेकर चंपत हो गया.

हादसे के बाद प्रवीण के भाई सुनील गुप्ता ने थाना लक्सर में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करवा दिया. अगले दिन 28 अगस्त 2014 को परिजन हरिद्वार के SSP से जाकर मिले और उन्हें CCTV फुटेज उपलब्ध करवाई. लेकिन घटना के चार बाद भी अभी तक लुटेरा फरार है. दिलचस्प बात यह है कि फुटेज में लुटेरे का चेहरा बिल्कुल स्पष्ट है, बावजूद इसके पुलिस अभी तक कुछ नहीं कर पाई है.

Advertisement
Advertisement