जिला एमएमजी अस्पताल की एक महिला फिजियोथेरेपिस्ट ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है और कहा कि सीएमएस की बातें न मानने पर उसे नौकरी से निकाल दिया गया. हालांकि सीएमएस डा. वीपी सिंह ने आरोपों को बेबुनियाद बताया है.
पीड़िता ने मामले की शिकायत प्रमुख सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा महिला आयोग से की है. पीड़िता के पिता ने मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक नगर से भी की है.
पुलिस सूत्रों के अनुसार फिजियोथेरेपिस्ट के पिता ने एसपी सिटी शिवशंकर यादव को दिए लिखित शिकायत में आरोप लगाया है कि उनकी बेटी एमएमजी अस्पताल में फिजियोथेरेपिस्ट के रूप में दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी के रूप में काम करती थी. यहां के सीएमएस डा.वीपी सिंह ने उनके बेटी के साथ छेड़छाड़ की.
पीड़िता के पिता ने बताया कि मामले की शिकायत सीएमओ डा. अजय अग्रवाल से आठ अप्रैल को की गयी थी. उन्होंने मामले की जांच कराने का आश्वासन दिया. कोई कार्रवाई न होने पर महिला फिजियोथेरेपिस्ट ने अपनी शिकायत महिला आयोग, प्रमुख सचिव स्वास्थ्य एवे प्रदेश स्वास्थ्य मंत्री से की है.
इस बीच, सीएमएस डा. वीपी सिंह ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताया है.