उत्तर प्रदेश में लचर कानून व्यवस्था का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जहां बदायूं में दो बहनों के साथ बलात्कार के बाद दरिंदों ने दोनों बहनों को पेड़ पर लटका दिया, वहीं मुजफ्फरनगर में एक मंदिर की पुजारी से बलात्कार में विफल होने पर दरिंदे ने महिला को पीट पीट कर लहूलुहान कर दिया. घायल महिला को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
मामला मुजफ्फरनगर जिले के तितावी थाना क्षेत्र के गांव मुरादपुरा का है जहां गांव में बने एक मंदिर में 50 साल की महिला अपने पति के साथ मंदिर की देख रेख करती है. आज महिला का पति किसी काम से बाहर गया हुआ था. महिला जैसे ही सुबह मंदिर में बने अपने कमरे से बाहर निकल रही थी तभी मंदिर परिसर में छुपे गांव के ही एक युवक बबलू ने उसे दबोच लिया और उसके साथ जबरदस्ती करने लगा.
जब महिला ने विरोध किया तो युवक ने महिला पर ईंट से हमला कर दिया. महिला लहूलुहान होकर बेहोश हो गई. शोरशराबा होने पर गांव के लोग मंदिर पहुंच गए और पुलिस को सुचना दी. पुलिस ने घायल महिला को जिला चिकित्सालय में भर्ती करा दिया और आरोपी युवक को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है.