बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) सांसद धनंजय सिंह पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली महिला शुक्रवार को दिल्ली की अदालत में आरोप से मुकर गई. बंद कमरे में मामले की सुनवाई के दौरान पीड़िता ने अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश सरिता बीरबल से कहा कि आरोपी ने उसके साथ कुछ भी गलत नहीं किया.
एक रेलवे कर्मचारी की पत्नी पीड़िता ने बीएसपी सांसद के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था. उसने अदालत से कहा कि रिश्तेदारों के दबाव में उसने मजिस्ट्रेट के सामने आरोपी के खिलाफ बयान दिया था. उसने कहा कि सांसद के खिलाफ मामला इसलिए दर्ज कराया, क्योंकि उसे डर था कि वे उसकी वैवाहिक जिंदगी में दखल न डाल दें.
अदालत को उसने बताया कि साल 2009 में उसके पति ने डाक से तलाक के कागजात भेजे थे, जिससे वह क्षुब्ध थी. उसने जोर देकर कहा कि आरोपी ने उसके साथ कोई गलत काम नहीं किया. आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म नहीं किया. उसने कहा कि वह धनंजय सिंह के खिलाफ गवाही नहीं देना चाहती है. अदालत ने पीड़िता का आगे का बयान दर्ज करने के लिए शनिवार का दिन तय किया है.