scorecardresearch
 

'बेहोश करके रेप करता था डॉक्‍टर, इसलिए काट डाला प्राइवेट पार्ट'

कानपुर में डॉक्‍टर की हत्‍या कर उसका गुप्‍तांग कुरियर करने वाली आरोपी महिला ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है.

Advertisement
X
आरोपी महिला प्रीति बाल्‍मीकि
आरोपी महिला प्रीति बाल्‍मीकि

कानपुर में डॉक्‍टर की हत्‍या कर उसका गुप्‍तांग कुरियर करने वाली आरोपी महिला ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है. महिला ने अपना गुनाह भी कबूल कर लिया है. उसका कहना है कि डॉक्‍टर उसे इंजेक्‍शन देकर उसके साथ बलात्‍कार करता था इसलिए उसने उसकी हत्‍या की.

Advertisement

गौरतलब है कि 21 जून को कानपुर देहात के एक सरकारी गेस्‍टहाउस में डॉक्टर की गुप्तांग कटी लाश मिली थी. घटना के अगले दिन डॉक्‍टर के घर पर एक कुरियर पहुंचा, जिसमें उनका कटा हुआ गुप्तांग रखा था.

इस मामले में अब पुलिस ने 25 साल की प्रीति बाल्‍मीकि को गिरफ्तार कर लिया है. प्रीति ने हत्‍या की बात स्‍वीकारते हुए कहा है कि डॉक्‍टर पिछले 13 सालों से उसका शारीरिक शोषण कर रहा था और अब डॉक्‍टर की नजर उसकी बहन पर थी.

प्रीति के मुताबिक, 'यह साल 2001 की बात है जब डॉक्‍टर मेरी बहन के इलाज के लिए हमारे घर आया था. हम गरीब थे, इसलिए उसने दया दिखाते हुए 2003 में मुझे अपनी क्‍लीनिक में नौकरी पर रख लिया. एक बार उसने मुझे कुछ इंजेक्‍शन दिए और फिर मेरा रेप किया. मुझे ड्रग्‍स की लत लग गई और उसने मेरा शारीरिक शोषण शुरू कर दिया.'

Advertisement

उसने कहा, 'मैंने डॉक्‍टर की पत्‍नी से बात करने की कोशिश की, लेकिन उसने मुझे भगा दिया. यही वजह है कि मैंने उसे पार्सल भेजा.'

प्रीति ने अपना गुनाह कबलूते हुए कहा, 'डॉक्‍टर ने 21 जुलाई को मुझे गेस्‍टहाउस बुलाया था. मैंने उसकी शराब में दवा मिला दी और जब वह बेहोश हो गया तब मैंने ऑपरेशन करने वाले चाकू से उसका गला रेता और फिर उसका गुप्‍तांग काट डाला.'

Advertisement
Advertisement