scorecardresearch
 

पति और ससुर के साथ मिलकर की सहेली की हत्या, फिर रची खुद के अपहरण की साजिश; ऐसे हुआ खुलासा

पुलिस के मुताबिक, मृतक महिला ने आरोपियों को कर्ज दिया था, जिसे वह वापस मांग रही थी. इसी वजह से इस हत्या को अंजाम दिया गया. इतना ही नहीं महिला ने सहेली की हत्या के बाद खुद के अपहरण की भी साजिश रची, ताकि पुलिस उस तक ना पहुंच पाए.

Advertisement
X
पुलिस ने महिला समेत चार आरोपियों को किया गिरफ्तार (फोटो- आजतक)
पुलिस ने महिला समेत चार आरोपियों को किया गिरफ्तार (फोटो- आजतक)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कर्ज वापस मांग रही थी महिला जिसके चलते हुई हत्या
  • पति और ससुर के साथ मिलकर सहेली की कर दी हत्या
  • आरोपी महिला ने खुद के अपहरण की रची थी साजिश

नोएडा पुलिस ने महिला की हत्या के मामले में सहेली, उसके पति समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपी महिला के देवर और ससुर भी इस हत्याकांड में शामिल थे. इतना ही नहीं महिला ने सहेली की हत्या के बाद खुद के अपहरण की भी साजिश रची, ताकि पुलिस उस तक ना पहुंच पाए. पुलिस के मुताबिक, मृतक महिला ने आरोपियों को कर्ज दिया था, जिसे वह वापस मांग रही थी. इसी वजह से इस हत्या को अंजाम दिया गया. 

Advertisement

एडिशनल डीसीपी नोएडा रणविजय सिंह ने बताया कि थाना एक्सप्रेसवे क्षेत्र में रहने वाली एक 40 वर्षीय महिला शशि को 16 जुलाई को अंजली नाम की महिला बुलाकर ले गई थी. अंजली ने अपने पति विरेंदर, देवर दिनेश और ससुर के साथ मिलकर तिगरी मोड़ के पास शशि की गला दबाकर हत्या कर दी थी. इसके बाद उसका शव बक्से में रखकर हापुड़ के सिंभावली के पास गंग नहर में फेंक दिया था.

राज खुलने के डर से रची खुद के अपहरण की साजिश
पुलिस को शव दो दिन बाद यानी 18 जुलाई को मिला था. मृतक महिला के परिजनों ने जब अंजली से घर आने को कहा, तो उसे लगा कि कहीं जुर्म उजागर ना हो जाए. ऐसे में उसने खुद के अपहरण की साजिश रची, ताकि लगे कि अंजली के साथ ही शशि का भी अपहरण हुआ था. अंजली के घरवालों ने उसे बेहोश कर के सिम्भावली नहर के किनारे झाड़ियों में छोड़ दिया. 

Advertisement

गुमशुदगी की शिकायत भी की
इतना ही नहीं अंजली के परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की शिकायत भी दर्ज कराई. इसके बाद पुलिस को अंजली  सिम्भावली नहर के किनारे झाड़ियों में मिली. पुलिस ने अंजली को अस्पताल में भर्ती करवाया और उसे घर पहुंचाया. हालांकि, जांच के दौरान पुलिस को अंजली के खिलाफ सबूत मिले. इसके बाद जब पुलिस ने अंजली से कड़ाई से पूछताछ की, तो उसने जुर्म कबूल कर लिया. 

 

Advertisement
Advertisement