यूपी राज्य सड़क परिवहन निगम उत्तराखंड एवं राजस्थान की तर्ज पर महिलाओं को सरकारी बस में रियायती सफर कराने की तैयारी में जुटा है. इसके तहत महिलाओं को बस किराये में 30 फीसदी छूट देने का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है. यह छूट सभी सरकारी बसों में सफर करने पर मिलेगी.
परिवहन निगम महिलाओं को किराए में छूट देने का प्रस्ताव मुख्य प्रधान प्रबंधक (संचालन) आलोक सक्सेना की अगुवाई में तैयार करा रहा है. सरकार की मंजूरी के बाद बस किराये में यह छूट रक्षाबंधन से शुरू हो सकती है.
परिवहन मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव ने पहले ग्रामीण क्षेत्रों में चलने वाली बसों में महिलाओं को किराये में 30 फीसदी छूट का प्रस्ताव बनाने का निर्देश दिया था लेकिन जब उनकी जानकारी में राजस्थान रोडवेज द्वारा महिलाओं और सीनियर सिटीजन को किराये में 30 फीसदी छूट देने का प्रकरण आया तो उन्होंने प्रदेश की साधारण बस और वॉल्वो में भी महिलाओं को छूट की सुविधा मुहैया कराने का फैसला लिया. उनके निर्देश के बाद नए सिरे से प्रस्ताव बनाया जा रहा है.
महिलाओं को सरकारी बस में सफर पर 30 फीसदी छूट दी जाएगी. परिवहन दुर्गा प्रसाद यादव बताते हैं- इस संबंध में परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक मुकेश कुमार मेश्राम को प्रस्ताव तैयार कराने का निर्देश दिया है.
मुख्यमंत्री की सहमति के बाद किराये में छूट का प्रस्ताव मंत्रिपरिषद में ले जाएंगे. मंजूरी मिलते ही छूट का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा.