जहां देश भर में आम चुनावों को लेकर कड़ी सुरक्षा का हवाला दिया जा रहा है वहीं देश की राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में अपराधियों ने घर में घुसकर एक महिला का रेप किया.
मामला नोएडा के सेक्टर-45 स्थित कांशीराम आवास का है जहां तीन लोगों ने घर में घुसकर एक महिला का रेप किया. आरोपियों ने विरोध करने पर महिला को गोली मार दी. गोली महिला के गले में जा धंसी जिसके बाद महिला को गंभीर हालत में पहले तो जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है फिर गंभीर हालत को देखते हुए दिल्ली के जीटीबी अस्पताल रेफर कर दिया गया. आपराधियों ने घर के बाकी सदस्यों के साथ भी मारपीट की और उन्हे भी घायल कर दिया. घायलों में एक 6 साल की बच्ची भी है जो पीड़ित महिला की बेटी है.
परिवारवालों का आरोप है कि इस घटना को राजू नाम के एक शख्स ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर अंजाम दिया है. राजू का पीड़िता के घर पहले से आना जाना था. घटना का पता उस वक्त चला जब पीड़ित महिला को अधमरा समझ सभी आरोपी फरार हो गए और फिर महिला की 6 साल की बच्ची ने ये बात पड़ोसियों को बताई.
सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची ने छोटी बच्ची के बयान के आधार पर आरोपियों की पहचान कर ली है और पीड़िता के भाई के तहरीर के आधार पर आरोपी और उसके साथियों की तलाश में शुरू कर दी है.