scorecardresearch
 

यादव सिंह केस: UP सरकार को SC से झटका, CBI जांच का रास्ता साफ

उत्तर प्रदेश के यादव सिंह मामले की सीबीआई जांच का रास्ता साफ हो गया है. सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाई कोर्ट के फैसले को चुनौती देने वाली उत्तर प्रदेश सरकार की याचिका खारिज कर दी है.

Advertisement
X
Yadav Singh
Yadav Singh

उत्तर प्रदेश के यादव सिंह मामले की सीबीआई जांच का रास्ता साफ हो गया है. सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाई कोर्ट के फैसले को चुनौती देने वाली उत्तर प्रदेश सरकार की याचिका खारिज कर दी है.

Advertisement

इलाहाबाद हाई कोर्ट ने मामले की सीबीआई जांच का आदेश दिया था, जिसे अखिलेश यादव की अगुवाई वाली सपा सरकार ने सुप्रीम कोर्ट ने चुनौती दी थी. शीर्ष कोर्ट ने न सिर्फ यूपी सरकार की याचिका खारिज कर दी, बल्कि यह भी कहा कि वह यह समझने में असमर्थ है कि यूपी सरकार इस बारे में इतनी चिंतित क्यों है.

कपिल सिब्बल कर रहे थे UP सरकार की पैरवी
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हाई कोर्ट के आदेश के मुताबिक यह मामला सीबीआई को सौंपे जाने के लिए पूरी तरह योग्य है. सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार से कहा कि अगर वह कोर्ट की निगरानी में जांच चाहती है तो वह हाई कोर्ट में अपील कर सकती है. दिलचस्प बात यह है कि इस मामले में उत्तर प्रदेश सरकार का पक्ष वरिष्ठ वकील और कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल रख रहे थे. उन्होंने कोर्ट से कहा कि सीबीआई पहले ही कई मामलों की जांच के बोझ तले दबी हुई है.

Advertisement

इससे पहले सीबीआई ने अकूत संपत्ति के मालिक और करोड़ों के भ्रष्टाचार में लिप्त पूर्व चीफ इंजीनियर यादव सिंह के नोएडा स्थिति घर और नोएडा अथॉरिटी में छापेमारी की थी . सीबीआई ने यादव सिंह पर शिकंजा कसते हुए उसके कई और ठिकानों पर छापेमारी की थी और उसके रिश्तेदारों से पूछताछ की थी.

Advertisement
Advertisement