scorecardresearch
 

यमुना एक्सप्रेस-वे पर भिड़ीं कई गाड़ियां, आस्ट्रेलियाई नागरिक की मौत, 4 घायल

गुरुवार सुबह करीब 8 बजे घने कोहरे के कारण आगरा की तरफ जा रही रोडवेज बस ने ट्रक में जोरदार टक्कर मारी. इसके बाद बस ड्राइवर नियंत्रण खो बैठा और बराबर में चल रही बुलट को टक्कर लगी. इस हादसे में ऑस्ट्रेलिया के निवासी मैथ्यू बुरी तरह गायल हो गया और अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई.

Advertisement
X
यमुना एक्सप्रेस-वे पर हादसा
यमुना एक्सप्रेस-वे पर हादसा

Advertisement

गुरुवार सुबह करीब 8 बजे घने कोहरे के कारण आगरा की तरफ जा रही रोडवेज बस ने ट्रक में जोरदार टक्कर मारी. इसके बाद बस ड्राइवर नियंत्रण खो बैठा और बराबर में चल रही बुलट को टक्कर लगी. इस हादसे में ऑस्ट्रेलिया के निवासी मैथ्यू बुरी तरह घायल हो गया. अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई.

ऑस्ट्रेलियाई नागरिक की मौत

ऑस्ट्रेलिया निवासी मैथ्यू और उसके साथी बेनेट कोवाल्ट और इयान बोर्ग दिल्ली से 3 बुलेट किराए पर लेकर दिल्ली से आगरा जा रहे थे. इस हादसे में कोवाल्ट और बोर्ग सुरक्षित है. वहीं रोडवेज का ड्राईवर धर्मेंन्द्र औक कंडक्टर पुष्पेंद्र सवारी राजेश्वरी घायल हुए हैं. स्कूल बस में सवार छात्रा नेहा पाल को भी चोट आईं. सभी घायलों को ग्रेटर नोएडा के कैलाश हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement
जांच में जुटी पुलिस

तस्वीरों से साफ है कि यह हादसा बेहद भयानक रहा होगा. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया. पुलिस ने ऑस्ट्रेलिया निवासी मैथ्यू एंटोनी का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

कैसे रुकेंगे हादसे?

यमुना एक्सप्रेसवे पर लगातार हो रहे सड़क हादसों के बाद एक बार फिर से एक्सप्रेस-वे पर चलने वाले वाहनों के लिए उचित सुविधाओं को लेकर सवाल खड़ा हो गया है.

Advertisement
Advertisement