scorecardresearch
 

लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर लगा भीषण जाम, दिवाली में घर जा रहे लोगों की बढ़ी मुसीबत

नोएडा से आगरा को जोड़ने वाले एक्सप्रेस-वे पर जेवर टोल प्लाजा पर भीषण जाम लगा है, जिसकी वजह से दिवाली मनाने घर जा रहे लोगों की मुसीबतें बढ़ गई हैं. वाहनों की लगभग डेढ़ किलोमीटर लंबी कतार लगी है. महिलाओं और बच्चों का बुरा हाल है.

Advertisement
X
जेवर टोल प्लाजा पर घंटों से फंसे हैं वाहन
जेवर टोल प्लाजा पर घंटों से फंसे हैं वाहन

दिवाली के त्योहार से दो दिन पहले लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर लंबा जाम लग गया है. यहां पहले टोल प्लाजा (जेवर) पर करीब डेढ़ किलोमीटर से भी ज्यादा लंबा जाम लगा है. ऐसे में कई वाहन करीब दो घंटे से भी अधिक समय से फंसे हुए हैं. टोल पर जाम से निपटने की व्यवस्थाएं फेल साबित हो रही हैं.

Advertisement

नोएडा से आगरा को जोड़ने वाले लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर जाम की वजह दिवाली का त्योहार बताया जा रहा है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के साथ ही इसके आसपास स्थित गाजियाबाद, नोएडा, गुरुग्राम से लोग बड़ी संख्या में दिवाली मनाने के लिए अपने परिजनों के पास, अपने घर जाने के लिए निकले हैं.

जेवर टोल प्लाजा पर डेढ़ किलोमीटर लंबी वाहनों की कतार
जेवर टोल प्लाजा पर डेढ़ किलोमीटर लंबी वाहनों की कतार

महिलाओं-बच्चों का बुरा हाल

जेवर टोल प्लाजा पर भीषण जाम के कारण सबसे अधिक परेशानी महिलाओं और बच्चों को हो रही है. बुजुर्गों का भी बुरा हाल है. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र से अपने गांव, अपने घर, अपने अपनों के साथ त्योहार मनाने की चाह के साथ मुस्कान लिए निकले लोगों के चेहरे पर परेशानी के भाव साफ नजर आ रहे हैं. भीषण जाम से लोग परेशान हैं लेकिन मौके पर इस समस्या से निपटने के लिए कोई इंतजाम नजर नहीं आ रहे.

Advertisement

प्रशासन ने अतीत से नहीं ली सीख

ऐसा कोई पहली बार नहीं हुआ है कि एक्सप्रेस-वे पर जेवर टोल प्लाजा के पास जाम लगा हो. होली के समय भी जेवर टोल प्लाजा पर भीषण जाम लगा था. तब ये कहा गया था कि होली में जो लोग घर गए थे, वे अपने कामकाज पर वापस लौट रहे हैं जिसकी वजह से जाम की स्थिति बन गई है.

तब भी वाहन रेंग रहे थे और लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा था. आज के हालात देखकर जाम में फंसे लोग यही कह रहे हैं कि काश पुलिस-प्रशासन ने जेवर टोल प्लाजा पर त्योहार के समय अतीत में लगे जाम से कोई सबक लिया होता. लोग कह रहे हैं कि होली के समय लगे जाम से सबक लेकर प्रशासन ने जेवर टोल प्लाजा पर इससे निपटने के इंतजाम किए होते तो उन्हें घर जाने में इतनी समस्याओं से नहीं जूझना पड़ता. गौरतलब है कि दीपों का पर्व दिवाली इस बार 24 अक्टूबर को है.

 

Advertisement
Advertisement