scorecardresearch
 

मदर टेरेसा को भारत रत्न तो हिन्दू संतों को क्यों नहीं: स्वामी रामदेव

भारतीय साधु संन्यासियों का राष्ट्र सेवा में योगदान को भुला दिए जाने के आरोपों के साथ बाबा रामदेव ने रविवार को कहा कि भारत में मदर टेरेसा को भारत रत्न मिलता है, खिलाड़ी इस सम्मान के काबिल हैं, तो क्या महर्षि दयानंद और स्वामी विवेकानंद का राष्ट्र निर्माण में योगदान राजनेताओं, कलाकारों से कम है?

Advertisement
X
फोटो- रायटर्स
फोटो- रायटर्स

Advertisement

योग गुरु बाबा रामदेव ने भारत रत्न पुरस्कारों पर नई बहस छेड़ दी है. बाबा रामदेव ने मौजूदा नरेंद्र सरकार और पूर्व की केन्द्र सरकारों से इस बात को लेकर आपत्ति जताई कि आखिरकार हिन्दू संतों को भारत रत्न का पुरस्कार क्यों नहीं दिया जाता है. योग गुरु रामदेव ने कहा कि अगर मदर टेरेसा को भारत रत्न से सम्मानित किया जा सकता है तो महर्षि दयानंद और स्वामी विवेकानंद को ये पुरस्कार क्यों नहीं मिलना चाहिए.

भारतीय साधु संन्यासियों का राष्ट्र सेवा में योगदान को भुला दिए जाने के आरोपों के साथ बाबा रामदेव ने रविवार को कहा कि भारत में मदर टेरेसा को भारत रत्न मिलता है, खिलाड़ी इस सम्मान के काबिल हैं, तो क्या महर्षि दयानंद और स्वामी विवेकानंद का राष्ट्र निर्माण में योगदान राजनेताओं, कलाकारों से कम है?

Advertisement

कुम्भ मेले में एक कार्यक्रम में शामिल हो रहे बाबा रामदेव ने कहा, “आज तक एक भी संन्यासी को भारत रत्न क्यों नहीं मिला, मदर टेरेसा को इसलिए यह सम्मान दे सकते हैं क्योंकि वह ईसाई थीं, लेकिन भारत के साधु संन्यासियों को नहीं दे सकते क्योंकि वे हिंदू हैं तो हिंदू होना क्या गुनाह है.”

बाबा रामदेव ने कहा कि हिन्दू विचारधारा के संतों और महापुरुषों को भी वही सम्मान मिलना चाहिए जो दूसरे धर्म के लोगों को मिलता है. रामदेव ने कहा, “हमारे साधु संतों को भी वही गौरव मिलना चाहिए जो किसी भी मत, पंथ, संप्रदाय के लोगों को मिलता है. क्या गुरू नानक देव जी, गुरु गोबिंद सिंह जी का कम योगदान है. ऐसे हमारे कितने ही साधु-संत हैं, जिन्होंने लाखों-करोड़ों बच्चों को शिक्षा दीक्षा संस्कार देकर उनको नवजीवन दिया.”

बता दें कि 70वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर केन्द्र ने भारत रत्न पुरस्कारों की घोषणा की थी. इस बार देश की 3 हस्तियों को भारत रत्न के लिए चुना गया है. इनमें से पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, संघ विचारक और समाजसेवी नानाजी देशमुख और असम के महान गायक भूपेन हजारिका शामिल हैं.

इस मौके पर कुंभ मेले का विहंगम दृश्य देखकर बाबा रामदेव ने योगी सरकार की तारीफ और कहा कि ये वह स्थान है जहां ज्ञानामृत, योगामृत और जीवनामृत की वर्षा होती है. बाबा रामदेव ने कहा, "भारत की सनातन वैदिक संस्कृति का यह पावन संगम है, जहां एक ओर समुद्र मंथन का दर्शन होता है, वहीं दूसरी ओर लोग यहां ज्ञानामृत, योगामृत और जीवनामृत का पान कर रहे हैं.” बाबा रामदेव ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि प्रयागराज के इस कुम्भ से देश को एक नई दिशा मिलेगी.”

Advertisement
Advertisement