scorecardresearch
 

योग दिवस: AIMIM ने मुस्लिमों से की विरोध में नमाज अदा करने की अपील

ऑल इंडिया मजलिसे इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश में मुस्लिमों से अपील की कि वे 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस वाले दिन विरोध स्वरूप नमाज अदा करे. एआईएमआईएम ने योग दिवस को योग के नाम पर भगवा एजेंडे को प्रोत्साहित करने का प्रयास बताया है.

Advertisement
X
AIMIM चीफ असदउद्दीन आवैसी
AIMIM चीफ असदउद्दीन आवैसी

ऑल इंडिया मजलिसे इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश में मुस्लिमों से अपील की कि वे 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस वाले दिन विरोध स्वरूप नमाज अदा करे. एआईएमआईएम ने योग दिवस को योग के नाम पर भगवा एजेंडे को प्रोत्साहित करने का प्रयास बताया है.

Advertisement

हैदराबाद के ओवैसी परिवार द्वारा स्थापित मुस्लिम समर्थक राजनीतिक संगठन एआईएमआईएम की स्थानीय इकाई ने जारी एक बयान में कहा, 'हमें संयुक्त राष्ट्र द्वारा 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के तौर पर मनाए जाने को लेकर कोई आपत्ति नहीं है. लेकिन देश में सत्तारूढ़ बीजेपी इस मौके का इस्तेमाल अपने भगवा एजेंडे को प्रोत्साहित करने के लिए कर रही है.'

असदउद्दीन आवैसी के संगठन ने कहा कि देश के मुस्लिम योग के नाम पर भगवाकरण को बर्दाश्त नहीं करेंगे. बयान पर एआईएमआईएम के शहर संयोजक अफसार महमूद ने हस्ताक्षर किए हैं.

Advertisement
Advertisement