तीसरे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर बुधवार को होने वाले कार्यक्रम के लिए कनॉट प्लेस के सेंट्रल पार्क से लेकर न्यूयार्क के सेंट्रल पार्क तक पूरी तैयारियां की जा चुकी हैं. एनडीए की तरफ से राष्ट्रपति के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद दिल्ली में केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू के साथ योग करेंगे.
वहीं इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लखनऊ में 55,000 लोगों के साथ विभिन्न आसन करेंगे.
आयुष मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर देश भर में करीब 5,000 कार्यक्रमों का आयोजन किया जएगा. अधिकारी ने कहा कि इसके अलावा 150 देशों में भारतीय मिशनों में भी इस मौके पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जएगा.
इसके साथ ही मिशनों के समन्वय के साथ पेरिस में एफिल टावर, लंदन के ट्रैफल्गर सयर और न्यूयॉर्क के सेंट्रल पार्क जैसे प्रमुख स्थलों पर भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा.
भारत में सबसे बड़ा आयोजन लखनऊ के रमाबाई अंबेडकर मैदान में होगा जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 55,000 लोगों के साथ योग के विभिन्न आसन करेंगे.
इस मौके पर व्यापक सुरक्षा बंदोबस्त किये गये हैं जहां कमांडो के साथ ही अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है.
रविवार को प्रधानमंत्री मोदी ने विभिन्न देशों में योग दिवस से पूर्व आयोजित अभ्यास सत्रों की तस्वीर ट्विटर पर साझा की. भूटान, अफगानिस्तान, न्यूजीलैंड, चीन और जापान जैसे देशों की तस्वीरें पहले ही सोशल मीडिया पर साझा की जा रही हैं. दिल्ली में आठ जगह योग दिवस के कार्यक्रमों के आयोजन की योजना है जिनमें से मुख्य आयोजन क्नॉट प्लेस में होगा.
इसके अलावा देश के हर जिले में भी योग दिवस के कार्यक्रमों के आयोजन की योजना है. इसके साथ ही विभिन्न विभाग, राज्य सरकारों और संस्थानों द्वारा अपने खुद के कार्यक्रम भी आयोजित किये जा रहे हैं. राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर योग के संवर्धन और विकास के लिये उल्लेखनीय काम करने वालों को इसी दिन प्रधानमंत्री की तरफ से पुरस्कार भी दिये जाएंगे.