पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की जयंती के मौके पर सोमवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किताब का विमोचन किया. इस दौरान योगी ने कई मुद्दों पर अपनी बात भी रखी. लेकिन कार्यक्रम के दौरान कुछ ऐसा देखने को मिला जो आने वाले समय में कई राजनीतिक अटकलों को हवा दे सकता है. अखिलेश सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया भी मंच पर योगी आदित्यनाथ के साथ दिखे.
कई अटकलें तेज
राजा भैया मंच पर योगी आदित्यनाथ के बिल्कुल बगल में ही बैठे थे, अब अटकलें तेज हैं कि राजा भैया जल्दी ही टीम योगी में शामिल हो सकते हैं. राजा भैया इससे पहले भी निर्दलीय विधायक होने के बावजूद भी कई सरकारों में मंत्री पद पर संभाल चुके हैं. आपको बता दें कि यूपी चुनाव से पहले यह चर्चा गरम थी राजा भैया कई विधायकों के साथ बीजेपी में शामिल हो सकते हैं.
आज विधान भवन, लखनऊ में ‘राष्ट्रपुरुष चन्द्रशेखर-संसद में दो टूक’ पुस्तक के विमोचन के अवसर पर। pic.twitter.com/r33wq7rbs4
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) April 17, 2017
कार्यक्रम में क्या बोले योगी
आपको बता दें कि सोमवार को सीएम योगी लखनऊ में पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की जयंती पर किताब विमोचन के कार्यक्रम में बोल रहे थे. उस दौरान उन्होंने कहा कि ट्रिपल तलाक महिलाओं के अधिकार पर हमला है लेकिन कुछ लोगों के मुंह क्यों बंद हैं. योगी ने इस मामले पर द्रौपदी के चीरहरण का उदाहरण दिया.
काफी लंबा रहा राजनीतिक सफर
महज 24 साल की उम्र में अपना राजनीतिक सफर शुरू करने वाले राजा भैया ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर अपना चुनाव जीता था. अगले बार जब वे चुनाव लड़ रहे थे, तब उनके खिलाफ प्रचार करने मुख्यमंत्री कल्याण सिंह कुंडा पहुंचे. कल्याण सिंह ने वहां कहा था- 'गुंडा विहीन कुंडा करौं, ध्वज उठाय दोउ हाथ.' लेकिन बीजेपी उम्मीदवार राजा भैया से चुनाव हार गया.