पीएम मोदी गुजरात में बीजेपी के लिए चुनावी जमीन ठोस बनाने में लगे हैं तो यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ चित्रकूट के कायाकल्प की योजना में लगे हैं. योगी आदित्यनाथ ने छोटी दिवाली पर अयोध्या में तो आज चित्रकूट में दीपोत्सव किया और मंदाकिनी किनारे महाआरती भी की.
माना जाता है कि चित्रकूट का कामदगिरि मंदिर सभी कामनाओं को पूरा करता है. योगी आदित्यनाथ सोमवार को इस मंदिर की परिक्रमा करेंगे. चित्रकूट संकल्प की धरती है. माना जा रहा है कि योगी आदित्यनाथ की यह यात्रा भी संकल्प से जुड़ी है.
योगी आदित्यनाथ ने बुंदेलखण्ड के सर्वांगीण विकास का संकल्प लेते हुए कहा कि उनकी सरकार आगरा, झांसी और चित्रकूट को जोड़ने वाले एक्सप्रेस-वे के किनारे औद्योगिक गलियारा बनाकर बुंदेलखण्ड वासियों के लिए उन्हीं के इलाके में रोजगार की व्यवस्था करेगी.
योगी ने हमीरपुर के कुछेछा में आयोजित एक समारोह में विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण करने के बाद कहा कि प्रदेश तथा केन्द्र की सरकारेंबुंदेलखण्ड के विकास तथा समृद्धि के लिए दृढ़ संकल्पित हैं.
उन्होंने कहा, "बुंदेलखण्ड की जनता और धरती को प्यासा नहीं रखा जाएगा. केन-बेतवा नदियों को जोड़कर, खेत तालाब योजना, लिफ्ट कैनाल, पुराने तालाबों, कुओं, का जीर्णोद्धार कर सूखे का समाधान निकाला जाएगा. कार्यदायी संस्थाओं से कहा गया है कि शिलान्यास की गई परियोजनाओं को समयबद्ध ढंग से गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए पूरा किया जाए."
मुख्यमंत्री ने कहा कि बेहद पिछड़े माने जाने वाले बुंदेलखण्ड को एक्सप्रेस-वे के माध्यम से आगरा, झांसी, चित्रकूट आदि से जोड़ा जाएगा.
योगी ने कहा, "गौ अभ्यारण्य एवं गोवंश की नस्ल सुधार कार्यक्रम को आगे बढ़ाया जाएगा. नस्ल सुधार कार्यक्रम से उन्नत किस्म का गोवंश तैयार होगा, जो अधिक दूध देगा. गोवंश की नस्ल सुधर जाएगी तो गाय अधिक दूध देगी और लोग गाय को सड़कों पर नहीं छोडेंगे. प्रदेश में सात गौ-अभयारण्य बनाने का काम शुरू किया गया है. इससे गौरक्षण तथा गौ संवर्धन सम्भव होगा."
मुख्यमंत्री ने इस मौके पर कुल 18896.61 लाख रुपये लागत की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. उन्होंने फसल ऋण मोचन योजना के तहत पात्र किसानों को प्रमाण-पत्र, प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को आवंटन पत्र तथा पंडित दीनदयाल ग्राम ज्योति योजना के लाभार्थी परिवारों को मुफ्त बिजली कनेक्शन संबंधी पत्र भी प्रदान किए.
सोमवार को योगी के कार्यक्रम
- 23 तारीख की सुबह से योगी की धार्मिक यात्रा शुरू होगी.
- सुबह 5.10 बजे वह कामदगिरि मंदिर के मुख्य द्वार पर होंगे.
- पूजा के बाद वह कामदिगिरिकी पूजा और पांच किलोमीटर की परिक्रमा करेंगे.
- सुबह 7.10 बजे मंदिर में प्रवेश करेंगे.
- सुबह 8.00 से 9.00 बजे तक पार्टी कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों से भेंट करेंगे.
- सुबह के 10.00 बजे से 11.30 बजे तक जनपदीय अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे.
- पूर्वाह्न 11.40 बजे विकास कार्यों का निरीक्षण करेंगे योगी.
- दोपहर में विकास योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे. किसानों को कर्जमाफी का प्रमाण पत्र देंगे.