उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की चित्रकूट यात्रा का आज दूसरा दिन है. योगी दूसरे दिन कामदगिरि मंदिर पहुंचे, और 5 किमी. लंबी परिक्रमा में हिस्सा लिया. यूपी सीएम ने छोटी दिवाली पर अयोध्या में तो रविवार को चित्रकूट में दीपोत्सव किया और मंदाकिनी किनारे महाआरती भी की.
UP CM Yogi Adityanath arrived in Chitrakoot, to visit Kamtanath temple and perform a 5-km long parikrama pic.twitter.com/ArL5jMsRyV
— ANI UP (@ANINewsUP) October 23, 2017
चित्रकूट संकल्प की धरती है. माना जा रहा है कि योगी आदित्यनाथ की यह यात्रा भी संकल्प से जुड़ी है. योगी आदित्यनाथ ने बुंदेलखण्ड के सर्वांगीण विकास का संकल्प लेते हुए कहा कि उनकी सरकार आगरा, झांसी और चित्रकूट को जोड़ने वाले एक्सप्रेस-वे के किनारे औद्योगिक गलियारा बनाकर बुंदेलखण्ड वासियों के लिए उन्हीं के इलाके में रोजगार की व्यवस्था करेगी.
सोमवार को योगी के कार्यक्रम
- 23 तारीख की सुबह से योगी की धार्मिक यात्रा शुरू होगी.
- सुबह 5.10 बजे वह कामदगिरि मंदिर के मुख्य द्वार पर होंगे.
- पूजा के बाद वह कामदिगिरिकी पूजा और पांच किलोमीटर की परिक्रमा करेंगे.
- सुबह 7.10 बजे मंदिर में प्रवेश करेंगे.
- सुबह 8.00 से 9.00 बजे तक पार्टी कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों से भेंट करेंगे.
- सुबह के 10.00 बजे से 11.30 बजे तक जनपदीय अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे.
- पूर्वाह्न 11.40 बजे विकास कार्यों का निरीक्षण करेंगे योगी.
- दोपहर में विकास योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे. किसानों को कर्जमाफी का प्रमाण पत्र देंगे.