scorecardresearch
 

अखि‍लेश के राज में यूपी में हुए 350 दंगे: योगी आदित्यनाथ

बीजेपी सांसद योगी आदित्‍यनाथ ने अखि‍लेश यादव की सरकार पर एक बार फिर हमला किया है. गोरखपुर से सांसद ने अखि‍लेश सरकार पर मुस्‍लिम विरोधी होने का आरोप लगाया है.

Advertisement
X
योगी आदित्यनाथ की फाइल फोटो
योगी आदित्यनाथ की फाइल फोटो

Advertisement

बीजेपी सांसद योगी आदित्‍यनाथ ने अखि‍लेश यादव की सरकार पर एक बार फिर हमला किया है. गोरखपुर से सांसद ने अखि‍लेश सरकार पर मुस्‍लिम विरोधी होने का आरोप लगाया है. यही नहीं, उन्होंने कहा कि राज्य सरकार मुसलमानों को गुमराह कर रही है और अपनी कमजोरी को छुपाने के लिए सांप्रदायिकता और हिंसा का रंग देकर समाज को बांटना चाहती है.

आदित्‍यनाथ ने कहा कि अखिलेश सरकार के साढ़े तीन साल के कार्यकाल में साढ़े तीन सौ दंगे हो चुके हैं, जिसमें बहुसंख्यक हिंदू पीड़ित हुआ. उन्होंने कहा, 'राष्ट्रवादी संगठनों पर सांप्रदायिकता फैलाने का आरोप लगाकर यह सरकार इससे जुड़े लोगों को जेलों में ठूस रही है. फर्जी मुकदमे लिखे जा रहे हैं. आतंकियों को जेल से बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है. सरकार ने पूरे प्रदेश को अराजकता की आग में झोंक दिया है.'

Advertisement

'यूपीए के कार्यकाल में जमकर हुई घुसपैठ'
रविवार को तुलसीपुर में देवीपाटन मंदिर में हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं को संबोधि‍त करते हुए उन्होंने कांग्रेस पर भी निशाना साधा. मीडिया से बातचीत में यूपीए सरकार के कार्यकाल पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा, 'भारत-नेपाल बॉर्डर खुली सीमा है. यूपीए शासनकाल में इसी सीमा से करीब 300 हिजबुल मुजाहिद्दीन के आतंकवादियों ने देश में घुसपैठ की थी. उस दौरान उनके पकड़े जाने के बावजूद यूपीए सरकार ने उन्हें जम्मू-कश्मीर तक पहुंचाया था, जो सभी के लिए दुर्भाग्‍यपूर्ण है.

'हिंदू राजा ने बनवाई थी पहली मस्जिद'
सड़क से संसद तक पहुंच चुकी बढ़ती असहिष्‍णुता की बहस पर योगी आदित्‍यनाथ ने कहा, 'भारत ने दुनिया द्वारा ठुकराए गए समुदायों को अपने यहां शरण दी. यही नहीं, पहली मस्जिद हिंदू राजा ने बनवाई, पहला चर्च हिंदू राजा ने बनवाया, पारसियों का पहला धर्मस्थल हिंदू राजा ने बनवाया और यहूदियों का धर्मस्थल पहले हिंदू राजाओं ने ही बनवाया. अगर फिर भी हिंदू को कोई आज असहिष्‍णु कहता है तो उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. ये सिर्फ भारत की अंतरराष्‍ट्रीय छवि खराब करने की साजिश है.'

'कश्मीर की इंच-इंच जमीन भारत की'
जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुक अब्दुल्ला द्वारा भारतीय सेना पर दिए विवादित बयान का जवाब देते हुए आदित्यनाथ ने कहा, 'भारतीय सेना के नाते कश्मीर बचा है. जब तक भारतीय सेना कश्मीर में है कोई कश्मीर का बाल भी बांका नहीं कर सकता. वहां की इंच-इंच जमीन भारत की है. अगर कोई देश उस पर कब्‍जा करने की कोशिश करेगा तो उसको मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा.'

Advertisement
Advertisement