scorecardresearch
 

घोटाले से जुड़ी फाइल जलकर खाक, सीएम योगी ने दिए जांच के आदेश

उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर में होमगार्ड की सैलरी और तैनाती से जुड़े घोटाले की फाइल आग में जलकर खाक हो गई. इस पूरे मामले पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सख्त हो गए हैं. 

Advertisement
X
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो-PTI)
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो-PTI)

Advertisement

  • होमगार्ड की सैलरी और तैनाती से जुड़े घोटाले की फाइलें जलीं
  • इस मामले पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सख्त हो गए हैं

उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर में होमगार्ड की सैलरी और तैनाती से जुड़े घोटाले की फाइल आग में जलकर खाक हो गई. इस पूरे मामले पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सख्त हो गए हैं.

noida_111919044119.jpg

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आग लगने की घटना की जांच कराने के निर्देश दिए हैं. सीएम योगी ने जिलाधिकारी और एसएसपी को आज शाम तक कार्रवाई कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है.

बहरहाल, मामले में सूरजपुर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. सूत्रों का कहना है कि जिस बक्से में आग लगी, उसमें 2014 से अब तक विभिन्न सरकारी विभागों में प्रतिनियुक्त किए गए होमगार्ड के मास्टर रोल रखे थे. वे सभी जल गए हैं.

Advertisement

एक अधिकारी ने बताया कि इस घटना की जांच के लिए नगर पुलिस अधीक्षक (एसपी सिटी) के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई है. जिले में होमगार्ड की ड्यूटी लगाने को लेकर करोड़ों का घोटाला सामने आया है. इस मामले में सूरजपुर थाने में मुकदमा दर्ज है और पूरे प्रकरण की जांच गौतमबुद्ध नगर की अपराध शखा कर रही है. वहीं उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने कहा, ''यह मामला गंभीर है, तथा इसकी जांच के लिए गुजरात से फॉरेंसिक टीम बुलाई जाएगी.''

Advertisement
Advertisement