उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तीन दिवसीय दौरे के तहत गुरुवार सुबह गोरखपुर पहुंचे. योगी ने कुशीनगर में टीकाकरण की शुरुआत की. इस मौके पर योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सभी लोगों को इस योजना का लाभ लेना चाहिए, यह सेवा सरकार की ओर से मुफ्त में दी जा रही है. योगी ने इस कार्यक्रम में कहा कि स्वास्थ्य विभाग को इस कार्यक्रम को बढ़ाने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं.
आपको बता दें कि कुशीनगर में जापानी इंसेफ्लाइटिस व कालाजार के टीकाकरण की शुरुआत करेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार से गोरखपुर, कुशीनगर, आजमगढ़ और वाराणसी के तीन दिवसीय दौरे पर हैं. दौरे के पहले चरण में मुख्यमंत्री कुशीनगर पहुंचे, जहां उन्होंने मुसहर बस्ती में जापानी इंसेफ्लाइटिस (जेई), एक्यूट इंसेफ्लाइटिस सिंड्रोम (एईएस) और कालाजार के टीकाकरण की शुरुआत की.
मुख्यमंत्री इस बीमारी के लिए एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी की. इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिले के कसयां में एक जनसभा को संबोधित भी करेंगे.