scorecardresearch
 

Greater Noida: अवैध कब्जों पर फिर चला योगी सरकार का बुलडोजर, खौफ में भू-माफिया

Greater Noida: उत्तर प्रदेश में अवैध कब्जों पर योगी सरकार का बुलडोजर लगातार चल रहा है. बुधवार को ही जेवर एयरपोर्ट के नजदीक 507830 वर्ग मीटर जमीन भू माफियाओं से कब्जा मुक्त करवाई गई है. यमुना अथॉरिटी की इस जमीन पर अवैध रूप से निर्माण हो रहा था.

Advertisement
X
अवैध निर्माण पर चलता बुलडोजर.
अवैध निर्माण पर चलता बुलडोजर.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अवैध निर्माण पर यूपी में लगातार कार्रवाई
  • यमुना अथॉरिटी की जमीन अवैध कब्जे से मुक्त

उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार बनते ही सरकारी विभाग भी एक्शन में आ गए हैं. बुधवार को यमुना एक्सप्रेस और यमुना प्राधिकरण की टीम ने पूरे पुलिस दलबल और अधिकारियों के साथ जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के आसपास इलाके में निर्माण कार्य और प्लॉटिंग कर रहे अवैध निर्माणों को ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू की.

Advertisement

यमुना प्राधिकरण के सीईओ अरुण वीर सिंह ने बताया, यमुना एक्सप्रेस-वे के झाझर और इनायतपुर इलाके में अवैध कब्जे को हटाया गया है. जहां-जहां अवैध निर्माण किया गया था, उस अवैध निर्माण को बुलडोजर से तोड़ दिया गया है.

इस तरह गांव झाझर का 465300 वर्ग मीटर और इनायतपुर का 42523 वर्ग मीटर जमीन से अवैध कब्जा हटाया गया है. इस तरह यमुना प्राधिकरण ने 507830 वर्ग मीटर जमीन पर कब्जा उखाड़ फेंका है. कॉलोनाइजर ने अपने बोर्ड अवैध तरीके से लगा रखे थे, उन साइन बोर्ड को जेसीबी मशीन से उखाड़ कर फेंक दिया गया है.

यमुना प्राधिकरण के अधिकारियों ने साफ किया है कि इस तरह की किसी भी प्लॉट की खरीद-फरोख्त की जाती है तो उससे होने वाले नुकसान का जिम्मेदार प्राधिकरण नहीं होगा.

अधिकारियों ने चेताया है कि जेवर एयरपोर्ट के आसपास निवेश करने वाले जानकारी जरूर हासिल कर लें कि जमीन खरीदने लायक है या नहीं? क्योंकि नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्सप्रेसवे, बुलंदशहर, मथुरा के आसपास और आगरा के कुछ हिस्से यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में आते हैं. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement