scorecardresearch
 

योगी सरकार ने फर्जी मदरसों पर लगाम के लिए शुरू किया पोर्टल

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार राज्य के मदरसों के लिए एक अलग वेबसाइट पोर्टल लॉन्च करने जा रही है. राज्य के अल्पसंख्यक मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी विधानभवन के तिलक हाल में मदरसा पोर्टल का उद्घाटन करेंगे.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक
प्रतीकात्मक

Advertisement

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार राज्य में फर्जी मदरसों की धांधली पर लगाम के लिए मदरसा शिक्षा परिषद का एक अलग पोर्टल शुरू किया है. राज्य के अल्पसंख्यक मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी विधानभवन के तिलक हाल में मदरसा पोर्टल का उद्घाटन किया.

इस दौरान लक्ष्मी नारायण ने कहा, बहुत लंबे समय से मदरसों में धांधलीबाज़ी की शिकायतें आ रही थी. अब इस पोर्टल से सिर्फ कागज़ों पर चलने वाले मदरसों पर रोक लग सकेगी. उन्होंने बताया कि madarsaboard.upsdc.gov.in पर लॉगिन करके मदरसों से जुड़ी सारी जानकारी ली जा सकती है.

यूपी में पहली बार मदरसों के लिए इस तरह का अलग पोर्टल बनाया गया है, जिसमें सरकारी अनुदान पाने वाले राज्य के 560 तथा मान्यता प्राप्त 10,000 ज्यादा मदरसों को अपनी सारी जानकारियां देनी होंगी. राज्य के सभी मदरसों को इस पोर्टल पर अपनी इमारत, क्लास की माप और तस्वीरों के साथ अपने सारे शिक्षकों और दूसरे कर्मचारियों का ब्योरा देना होगा.

Advertisement

यूपी मदरसा काउंसिल का कहना है कि इस पोर्टल की मदद से मदरसों की शिक्षा व्यवस्था सुधारने और मदरसों की व्यवस्था पारदर्शी बनाने में मदद मिलेगी. काउंसिल के मुताबिक, पोर्टल के शुरू होने के बाद वेतन भुगतान, छात्रवृत्ति सहित तमाम दिक्कतों का निपटारा ऑनलाइन किया जाएगा और इससे बड़े स्तर पर हो रही धांधली रोका जा सकेगा.

 

 

Advertisement
Advertisement