scorecardresearch
 

अब योगी के मंत्री आनंद शुक्ला को लाउडस्पीकर पर अजान से दिक्कत, DM को लिखा पत्र

उत्तर प्रदेश में अजान को लेकर शुरू हुआ विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. अब राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार के संसदीय कार्य और ग्राम्य विकास राज्य मंत्री आनंद शुक्ला को भी अजान पर एतराज है. मंत्री ने बलिया के जिलाधिकारी को पत्र लिखकर अधिक संख्या में लगे लाउडस्पीकरों को हटाने की मांग की है.

Advertisement
X
योगी के मंत्री को अजान से दिक्कत, डीएम को लिखा पत्र (सांकेतिक-पीटीआई)
योगी के मंत्री को अजान से दिक्कत, डीएम को लिखा पत्र (सांकेतिक-पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 'अधिक संख्या में लगे लाउडस्पीकर्स को हटाए जाने की मांग'
  • 'तेज आवाज से पढ़ाई, बुजु्र्गों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर'
  • शोर की वजह से शासकीय कार्यों में हो रही दिक्कतः मंत्री

उत्तर प्रदेश में अजान को लेकर शुरू हुआ विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. अब राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार के संसदीय कार्य और ग्राम्य विकास राज्य मंत्री आनंद शुक्ला को भी अजान पर एतराज है. मंत्री ने बलिया के जिलाधिकारी को पत्र लिखकर अधिक संख्या में लगे लाउडस्पीकरों को हटाने की मांग की है. 

Advertisement

संसदीय कार्य और ग्राम्य विकास राज्य मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने बलिया के जिलाधिकारी को पत्र लिखते हुए कहा कि नमाज के दौरान अजान के लिए लाउडस्पीकर की ध्वनि को आवश्यकता से अधिक है. उन्होंने अधिक संख्या में लगे लाउडस्पीकरों को हटाने की मांग की है.

शासकीय कार्यों में दिक्कतः मंत्री

आनंद शुक्ला ने अपने पत्र में लिखा, बलिया में स्थिति मस्जिदों में नमाज के दौरान अजान, दिनभर लाउडस्पीकर के माध्यम से धार्मिक प्रचार-प्रसार, मस्जिद निर्माण हेतु चंदा एकत्र करने और विभिन्न प्रकार की सूचनाओं को अत्यधिक तेज आवाज में प्रसारित किया जाता है, जिससे छात्रों के पठन-पाठन और बच्चों, वृद्ध व बीमार लोगों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है, साथ में जनसामान्य को अत्यधिक ध्वनि प्रदूषण का सामना करना पड़ रहा है.

मंत्री की ओर से डीएम को लिखा गया पत्र
मंत्री की ओर से डीएम को लिखा गया पत्र

मंत्री ने आगे लिखा, मेरे विधानसभा क्षेत्र में स्थित मदीना मस्जिद काजीपुरा, के पास कई शैक्षणिक संस्थान हैं और लाउडस्पीकर की तेज आवाज के कारण पठन-पाठन में व्यवधान उत्पन्न हो रहा है. पांचों वक्त नमाज की अजान तथा सारे दिन सूचनाएं प्रसारित किए जाने से होने वाले शोर की वजह से मेरे योग, ध्यान, पूजा-पाठ और शासकीय कार्यों में दिक्कत होती है.

Advertisement

कुलपति ने जताई थी आपत्ति

इससे पहले प्रयागराज विश्वविद्यालय का कुलपति ने अजान को लेकर डीएम को पत्र लिखा था. पिछले दिनों जिले के सिविल लाइंस स्थित लाल मस्जिद की मीनार पर लगे लाउडस्पीकर की दिशा को बदलना पड़ा.

ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि अजान की आवाज के खिलाफ इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर संगीता श्रीवास्तव की ओर से चिट्ठी लिखी गई थी. दिशा मोड़ने के अलावा आवाज को भी पहले की तुलना में काफी हद तक कम कर दिया गया.

मस्जिद पर मौजूद मोहम्मद कलीम ने इस पर बताया कि सुबह हमने अखबार में पढ़ा तो बहुत दुख हुआ कि एक पाक आवाज से किसी को तकलीफ हो रही है. उन्होंने आगे कहा कि अल्लाह का हुक्म भी है कि वो इबाबत हमारे लिए बेकार है, जो किसी को तकलीफ देकर आप करो, कुरान में इस बात का वर्णन भी है. 

इलाहाबाद विश्वविद्यालय की कुलपति संगीता ने 3 मार्च को जिलाधिकारी को पत्र लिखकर इसकी शिकायत की थी. कुलपति ने अपने शिकायती पत्र की कॉपी पुलिस कमिश्नर, आईजी और एसएसपी को भी भेजी थी. जो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी.

 

Advertisement
Advertisement