दरअसल, वेबसाइट के अंग्रेजी लिंक पर तो ताजा तारीख (13 जून ) दिख रही है, लेकिन हिंदी लिंक पर 1 महीने पुरानी तारीख (13 मई) दिख रहा है. जो कि चौंकाने वाला है.
हिंदी की वेबसाइट... यहां क्लिक कर देखें.
अंग्रेजी की वेबसाइट, यहां क्लिक कर देखें...
किस काम आएगी वेबसाइट?
यहां रजिस्टर कर सभी श्रद्धालु मूलभूत जन सुविधाओं यथा मार्ग व्यवस्था, विश्राम गृह, प्रकाश व्यवस्था,पेय जल सुविधा जलपान भोजन आदि को सुलभ कराया जाना है. इसके साथ ही वेबसाइट पर राज्य सरकार की ओर से दी जा रही सभी सुविधाओं और योजनाओं की जानकारी भी दी गई है.
इन यात्राओं का विवरण-
- कैलाश मानसरोवर यात्रा
- श्री काशी विश्वनाथ मंदिर, वाराणसी
- सिंधु दर्शन यात्रा
- वरिष्ठ नागरिक यात्रा