scorecardresearch
 

200 से ज्यादा VVIP गेस्ट, सोनिया-अखिलेश को भी न्योता, जानिए योगी के शपथ ग्रहण की क्या है तैयारी

योगी आदित्यनाथ 21 मार्च को लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में शपथ ले सकते हैं. शपथ समारोह को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है और 200 vvip गेस्ट बुलवाने की तैयारी है.

Advertisement
X
योगी आदित्यनाथ के शपथग्रहण की पूरी तैयारी
योगी आदित्यनाथ के शपथग्रहण की पूरी तैयारी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 45 हजार की क्षमता, भव्य होगा समारोह
  • अखिलेश का तंज, स्टेडियम के लिए लिया क्रेडिट

यूपी में प्रचंड जीत के बाद अब योगी आदित्यनाथ एक बार फिर सीएम पद की शपथ लेने जा रहे हैं. वे होली के बाद 21 मार्च को शपथ ले सकते हैं. इस शपथ समारोह को भव्य बनाने की पूरी तैयारी कर ली गई है. लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में ये समारोह रखा जाएगा.

Advertisement

बताया जा रहा है कि इस शपथ समारोह में 45 हज़ार लोग शामिल हो सकते हैं. 200 से ज़्यादा vvip की एक लिस्ट भी तैयार कर ली गई है. खबर है कि योगी के शपथ समारोह में विपक्ष के नेताओं को भी निमंत्रण दिया जाएगा. सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी, राहुल गांधी मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव, मायावती समेत विपक्ष के कई नेताओं को भेजा जाएगा निमंत्रण. इस सब के अलावा उन प्रदेश भर से लाभार्थियों को भी शामिल किया जाएगा जिन्हें केंद्र और राज्य सरकार की नीतियों से फायदा पहुंचा है.

लेकिन इस समारोह से पहले 'जगह' को लेकर राजनीति शुरू हो गई है. अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए कहा है कि समाजवादियों के बनाए स्टेडियम के अलावा और कोई जगह नहीं मिली शपथ के लिए. अब जानकारी के लिए बता दें कि इस स्टेडियम का निर्माण अखिलेश यादव के कार्यकाल में हुआ था. बाहर से मुग़ल आर्किटेक्चर वाला और अंदर से खेलों के लिए सभी सुविधाओं से लैस है ये स्टेडियम.

Advertisement

लेकिन 2018 में योगी सरकार ने इस स्टेडियम का नाम पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर कर दिया था. यहां पर अभी एक टी 20 मैच भी आयोजित किया जा चुका है. इस स्टेडियम की क्षमता 50 हजार के करीब बताई गई है. लेकिन क्रिकेट का ये स्टेडियम अब योगी के दूसरे कार्यकाल का साक्षी बनने जा रहा है. यहां पर सीएम योगी तो शपथ लेंगे ही, उनके दूसरे संभावित मंत्री भी इसी मंच से शपथ लेंगे.

वैसे उस शपथ समारोह से पहले नई सरकार को लेकर दिल्ली में मंथन जारी है. आज दिल्ली बीजेपी दफ्तर में एक बड़ी बैठक हुई है. सीएम योगी से लेकर अध्यक्ष जेपी नड्डा तक, कई दिग्गज मौजूद रहे हैं और सभी ने नई सरकार और उसके संभावित मंत्रियों पर विस्तार से चर्चा की है.

Advertisement
Advertisement