scorecardresearch
 
Advertisement

Yogi Adityanath Shapath Live: शपथग्रहण के बाद काम में जुटी योगी सरकार, लोकभवन में डेढ़ घंटे तक बैठक

आशीष श्रीवास्तव | लखनऊ | 25 मार्च 2022, 10:51 PM IST

योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. योगी को गुरुवार को बीजेपी विधायक दल का नेता चुना गया. इस मौके पर गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, जनता ने योगी को फिर से मुख्यमंत्री बनाया, हमने तो बस आज नेता चुना है.

योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर सीएम पद की शपथ ली. योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर सीएम पद की शपथ ली.

Yogi adityanath oath taking ceremony: योगी आदित्यनाथ ने आज दोबारा यूपी के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. यूपी में 35 साल बाद किसी पार्टी को लगातार दूसरी बार बहुमत मिला है. योगी आदित्यनाथ का शपथ ग्रहण समारोह लखनऊ के प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में शाम 4 बजे तय किया गया था. समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी, कई केंद्रीय मंत्री और बीजेपी शासित राज्यों के सीएम शामिल हुए. इसके अलावा देश के बड़े उद्योगपतियों को निमंत्रण भेजा गया था. इतना ही नहीं योगी आदित्यनाथ ने खुद फोन कर सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव, पूर्व सीएम अखिलेश यादव, बसपा प्रमुख मायावती को शपथ ग्रहण समारोह शामिल होने का न्योता दिया. इसके अलावा सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी, राहुल गांधी को भी न्योता दिया था.

10:17 PM (3 वर्ष पहले)

योगी आदित्यनाथ की मीटिंग

Posted by :- Akash Shukla

योगी 2.0 की मंत्रिपरिषद की बैठक डेढ़ घंटे तक चलने के बाद समाप्त हो गई. आज शुक्रवार को शपथ ग्रहण के बाद यह पहली बैठक थी. बैठक खत्म होने के बाद आजतक ने अलग अलग मंत्रियों से बात की, जिसमें उन्होंने सीएम योगी के साथ एक परिचयात्मक बैठक की बात कही.

 

8:39 PM (3 वर्ष पहले)

शपथ लेने के बाद काम में जुटी योगी सरकार!

Posted by :- Akash Shukla

शपथग्रहण समारोह के बाद योगी सरकार काम में जुट गई है. यूपी सरकार की पहली मीटिंग लोकभावन में चल रही है.

8:05 PM (3 वर्ष पहले)

मंत्री बनने के बाद दया शंकर सिंह ने आजतक से ख़ास बात की

Posted by :- Akash Shukla

योगी मंत्रिमंडल में शामिल होने के बाद बलिया से चुने गये विधायक दया शंकर सिंह ने आजतक से ख़ास बातचीत की है. दया शंकर ने आजतक से कहा कि मंत्रिमंडल में शामिल होने को लेकर उन्हें कोई खबर नहीं थी.  उन्होंने कहा कि मुझे बीजेपी की तरफ से अचानक एक फोन आया और मुझे बताया गया कि मुझे मंत्रिमंडल में शामिल किया जा रहा है. 

7:58 PM (3 वर्ष पहले)

मोहसिन रजा मेरे बड़े भाई जैसे: दानिश आज़ाद अंसारी

Posted by :- Akash Shukla

योगी मंत्रिमंडल में शामिल होने के बाद दानिश आज़ाद अंसारी ने आजतक से ख़ास बातचीत की. दानिश आजाद ने कहा कि मोहसिन रजा मेरे बड़े भाई जैसे हैं. हम मुस्लिम कम्युनिटी के लिए काम करते रहेंगे. बता दें इस बार योगी सरकार में मोहसिन रजा की जगह दानिश आज़ाद को शामिल किया गया है.

Advertisement
7:54 PM (3 वर्ष पहले)

 यूपी में 53 सदस्यीय मंत्रिमंडल का गठन

Posted by :- Akash Shukla

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मिलाकर 53 सदस्यीय मंत्रिमंडल का गठन किया गया है. सीएम योगी अदित्यनाथ के अलावा 18 कैबिनेट मंत्रियों, 14 राज्यमंत्रियों (स्वतंत्र प्रभार) और 20 राज्यमंत्रियों को भी राज्यपाल आनंदीबेन ने शपथ दिलाई. योगी ने मंत्रिमंडल में ऊंची जातियों के साथ-साथ पिछड़े वर्ग की अतिपिछड़ी जातियों को खास स्थान दिया है तो मुस्लिम और सिख को भी जगह दी गई है.

योगी सरकार के 2.0 के मंत्रिमंडल को अगर जातीय समीकरण के लिहाज से देखें तो कैबिनट में योगी आदित्यनाथ सहित 21 सवर्ण समुदाय को जगह मिली है तो 20 ओबीसी जातियों के नेताओं को मंत्री बनाया गया है. इसके अलावा दलित समुदाय के 9 मंत्री बनाए गए हैं तो एक मुस्लिम, एक सिख और एक पंजाबी को जगह मिली है. इसके अलावा यादव समुदाय को भी प्रतिनिधित्व दिया गया है.

7:19 PM (3 वर्ष पहले)

लोकभवन में सभी मंत्रियों की बैठक

Posted by :- Akash Shukla

शपथग्रहण समारोह के बाद यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने 2024 के चुनावों को लेकर ऐलान किया है कि अबकी बार 75 पार का लक्ष्य. वहीं अब कुछ ही देर में लोकभवन में सभी मंत्रियों की बैठक होने जा रही है. 

5:59 PM (3 वर्ष पहले)

योगी आदित्यनाथ ने ली सीएम पद की शपथ, अखिलेश ने दी बधाई

Posted by :- Akash Shukla

योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर यूपी के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली है. ऐसे में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सीएम योगी को बधाई दी है. अखिलेश ने कहा कि शपथ सिर्फ सरकार बनाने की नहीं, जनता की सच्ची सेवा की भी लेनी चाहिए.

5:58 PM (3 वर्ष पहले)

यूपी में 35 साल बाद किसी पार्टी को लगातार दूसरी बार बहुमत मिला

Posted by :- Akash Shukla

गोरक्षपीठाधीश्वर महंत योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश का राजनीतिक इतिहास बदल दिया है. यूपी में 35 साल बाद किसी पार्टी को लगातार दूसरी बार बहुमत मिला है. 

5:40 PM (3 वर्ष पहले)

योगी आदित्यनाथ ने लगातार दूसरी बार उत्तर प्रदेश की कमान संभाली

Posted by :- Akash Shukla

योगी आदित्यनाथ ने इकाना स्टेडियम में आज दोबारा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर ली. शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित तमाम बड़े नेता मौजूद रहे. सीएम और डिप्टी सीएम सहित योगी कैबिनेट में 53 दिग्गज हैं. उत्तर प्रदेश की सियासत के कई मिथक तोड़ते हुए योगी आदित्यनाथ ने लगातार दूसरी बार उत्तर प्रदेश की कमान संभाल ली है. 

Advertisement
5:03 PM (3 वर्ष पहले)

अब दयाशंकर सिंह और नरेंद्र कश्यप राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पद की शपथ ले रहे हैं.

Posted by :- Akash Shukla
5:02 PM (3 वर्ष पहले)

अब नितिन अग्रवाल और कपिल देव अग्रवाल राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पद की शपथ ले रहे हैं.

Posted by :- Akash Shukla
4:53 PM (3 वर्ष पहले)

अब संजय निषाद कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ले रहे हैं.

Posted by :- Akash Shukla

बीजेपी की सहयोगी पार्टी निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद को भी योगी कैबिनेट में शामिल किया गया है. 
 

4:51 PM (3 वर्ष पहले)

अब आशीष पटेल कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ले रहे हैं.

Posted by :- Akash Shukla

 

 

4:49 PM (3 वर्ष पहले)

अब अरविंद कुमार शर्मा कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ले रहे हैं.

Posted by :- Akash Shukla

अरविंद कुमार शर्मा 1988 बैच के गुजरात कैडर के IAS रहे हैं. इनको प्रधानमंत्री मोदी का करीबी और सहयोगी माना जाता है. शर्मा 2014 में संयुक्त सचिव के रूप में प्रधानमंत्री कार्यालय में शामिल हुए और 2017 में उन्हें अतिरिक्त सचिव के पद पर पदोन्नत किया गया.

Advertisement
4:47 PM (3 वर्ष पहले)

अब राकेश सचान कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ले रहे हैं.

Posted by :- Akash Shukla

भोगनीपुर से विधायक राकेश सचान कैबिनेट मंत्री बनाए गए हैं. भोगनीपुर से इन्होंने सपा प्रत्याशी नरेंद्र पाल सिंह मनु को पीछे कर जीत दर्ज की थी. 
 

4:46 PM (3 वर्ष पहले)

अब जितिन प्रसाद कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ले रहे हैं.

Posted by :- Akash Shukla
4:43 PM (3 वर्ष पहले)

अब अनिल राजभर कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ले रहे हैं.

Posted by :- Akash Shukla

वाराणसी के शिवपुर से अनिल राजभर वर्तमान में बीजेपी के विधायक हैं. इससे पहले भी 2017 में बीजेपी की तरफ से विधायक चुने गए थे और कैबिनेट मंत्री तक का सफर तय किया था. इस बार भी पार्टी ने उन पर भरोसा जताया है. और राज्य के कैबिनेट मंत्रालय में उन्हें जगह भी दी है.

4:41 PM (3 वर्ष पहले)

अब भूपेंद्र चौधरी कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ले रहे हैं.

Posted by :- Akash Shukla

एक बार फिर मंत्री बने भूपेंद्र सिंह चौधरी. MLC बनने के बाद पिछली योगी सरकार में पंचायतीराज कैबिनेट मंत्री रहे भूपेंद्र सिंह चौधरी को योगी सरकार 2.O में भी कैबिनेट में जगह दी गयी है.

4:39 PM (3 वर्ष पहले)

अब नन्दगोपाल गुप्ता नंदी कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ले रहे हैं.

Posted by :- Akash Shukla
Advertisement
4:37 PM (3 वर्ष पहले)

अब धर्मपाल सिंह कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ले रहे हैं.

Posted by :- Akash Shukla
4:37 PM (3 वर्ष पहले)

अब जयवीर सिंह कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ले रहे हैं.

Posted by :- Akash Shukla

 

 

4:36 PM (3 वर्ष पहले)

कौन कौन ले चुका शपथ

Posted by :- Akash Shukla

अब तक मंत्री के तौर पर सूर्य प्रताप शाही, सुरेश खन्ना, स्वतंत्र देव सिंह, बेबी रानी मौर्य शपथ ले चुके हैं. वहीं इकाना स्टेडियम में योगी सरकार में मंत्री के रूप में लक्ष्मीनारायण चौधरी शपथ ले रहे हैं. 

4:34 PM (3 वर्ष पहले)

Posted by :- Akash Shukla


शपथग्रहण में सबसे पहले योगी आदित्यनाथ ने यूपी के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली. जिसके बाद केशव प्रसाद मौर्य और उनके बाद ब्रजेश पाठक ने डिप्टी सीएम के तौर पर शपथ ली. 

4:26 PM (3 वर्ष पहले)

यूपी में YOGI 2.0 की शुरुआत

Posted by :- Akash Shukla

योगी आदित्यनाथ ने इकाना स्टेडियम में आज दोबारा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर ली. इकाना स्टेडियम में उनके साथ 52 मंत्री भी शपथ लेंगे. 

Advertisement
4:15 PM (3 वर्ष पहले)

यहां देखें योगी आदित्यनाथ का शपथग्रहण LIVE

Posted by :- Akash Shukla

4:10 PM (3 वर्ष पहले)

एक बार फिर मंत्री बने भूपेंद्र सिंह चौधरी

Posted by :- Akash Shukla

मुरादाबाद: एक बार फिर मंत्री बने भूपेंद्र सिंह चौधरी. MLC बनने के बाद पिछली योगी सरकार में पंचायतीराज कैबिनेट मंत्री रहे भूपेंद्र सिंह चौधरी को योगी सरकार 2.O में भी कैबिनेट में जगह दी गयी है.

4:09 PM (3 वर्ष पहले)

कुछ ही देर में योगी आदित्यनाथ लेंगे सीएम पद की शपथ

Posted by :- Akash Shukla

मनोनीत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के लिए बड़ी संख्या में लोग अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम पहुंचे हैं. अब से कुछ ही देर में योगी आदित्यनाथ सीएम पद की शपथ लेंगे.

 

4:00 PM (3 वर्ष पहले)

स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री बने कपिल देव अग्रवाल

Posted by :- Akash Shukla

उत्तर प्रदेश में दूसरी बार मुख्यमंत्री बने योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में आज पश्चमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद की सदर विधानसभा सीट से विधायक कपिल देव अग्रवाल को भी एक बार फिर से मंत्री मंडल शामिल किया गया. कपिल देव अग्रवाल को स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री बनाया जा रहा है. आपको बता दे कि कपिल देव अग्रवाल को जनता के द्वारा बीजेपी के टिकट से लगातार तीसरी बार विधायक चुना है.

3:50 PM (3 वर्ष पहले)

कौन हैं योगी मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले योगेंद्र उपाध्याय?

Posted by :- Akash Shukla

आगरा दक्षिण सीट पर भाजपा प्रत्याशी का सीधा मुकाबला सपा से रहा. यहां दो बार के विधायक योगेंद्र उपाध्याय ने प्रदेश सरकार के विकास, कानून व्यवस्था व सुशासन के साथ अपने क्षेत्र में कराए विकास कार्यों को मुद्दा बनाया. योगेंद्र को 52.39 फीसदी मत मिले जबकि सपा के विनय अग्रवाल 25.23 फीसदी वोट ही पा सके. दक्षिण सीट पर दलित और मुस्लिम वोटों की बहुलता के बाद भी बसपा के प्रत्याशी रवि भारद्वाज को 18.32 फीसदी मत मिले. योगेंद्र उपाध्याय ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़कर छात्र जीवन से ही राजनीति की शुरुआत कर दी थी. इसके बाद वो भाजयुमो में पदाधिकारी रहे. योगेन्द्र उपाध्याय अपने समर्थकों के बीच काफी लोकप्रिय हैं.

Advertisement
3:49 PM (3 वर्ष पहले)

कौन हैं बेबी रानी मौर्य?

Posted by :- Akash Shukla

आगरा ग्रामीण विधानसभा सीट से विधायक  बनी बेबी रानी मौर्य योगी मंत्रीमंडल में शामिल में हो गई हैं. बेबी रानी मौर्य पहली बार विधायक बनी है. उन्होंने विधानसभा चुनाव में बसपा प्रत्याशी किरण प्रभा केसरी को मात दी और 76608 वोटों से जीत हासिल की. बेबीरानी मौर्य बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं. बेबी रानी के नाम आगरा की पहली महिला मेयर बनने का रिकॉर्ड है. सन 1995 में बेबी रानी मौर्य आगरा की मेयर बनी थीं. सन 2000 के बाद वह भारतीय जनता पार्टी के संगठन और आयोगों में विभिन्न पदों पर रहीं. 2018 में उन्हें उत्तराखंड का राज्यपाल बनाया गया. सितंबर 2021 में बेबी रानी मौर्य को राज्यपाल पद से हटाकर बीजेपी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया.

3:44 PM (3 वर्ष पहले)

राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जो रिपीट नहीं हो रहे हैं- 

Posted by :- Akash Shukla

1. उपेंद्र तिवारी
2. स्वाति सिंह
3. नीलकंठ तिवारी
4. सतीश चंद्र द्विवेदी
5. अशोक कटारिया
6. श्रीराम चौहान

3:44 PM (3 वर्ष पहले)

इस बार यह कैबिनेट मंत्री रिपीट नहीं हो रहे हैं-

Posted by :- Akash Shukla

1. दिनेश शर्मा
2. सतीश महाना
3. रमापति शास्त्री
4. जय प्रताप सिंह
5. श्रीकांत शर्मा
6. सिद्धार्थनाथ सिंह
7. मुकुट बिहारी वर्मा
8. आशुतोष टंडन
9. महेंद्र सिंह
10. रामनरेश अग्निहोत्री

3:34 PM (3 वर्ष पहले)

योगी मंत्रीमण्डल पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र से 3 मंत्री

Posted by :- Akash Shukla

योगी मंत्रीमण्डल में प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र से 3 मंत्री हैं. जिसमें दयाशंकर मिश्र 'दयालु' ( स्वतंत्र  प्रभार , राज्य मंत्री ), रविन्द्र जायसवाल ( स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री ) और अनिल राजभर ( कैबिनेट मंत्री). 

3:25 PM (3 वर्ष पहले)

योगी सरकार 2.0

Posted by :- Akash Shukla

मुख्यमंत्री- योगी आदित्यनाथ

डिप्टी सीएम- केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक

कैबिनेट मंत्री- सूर्य प्रताप शाही, सुरेश कुमार खन्ना, स्वतंत्र देव सिंह, बेबी रानी मौर्य, लक्ष्मी नारायण चौधरी, जयवीर सिंह, धर्मपाल सिंह, नंद गोपाल गुप्ता नंदी, भूपेंद्र सिंह चौधरी, अनिल राजभर, जितिन प्रसाद, राकेश सचान, अरविंद कुमार शर्मा,  योगेंद्र उपाध्याय, आशीष पटेल, संजय निषाद

राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)- नितिन अग्रवाल, कपिलदेव अग्रवाल, रवीन्द्र जायसवाल, संदीप सिंह, गुलाब देवी, गिरीश चंद्र यादव, धर्मवीर प्रजापति, असीम अरुण, जेपीएस राठौर, दयाशंकर सिंह, नरेंद्र कश्यप, दिनेश प्रताप सिंह, अरुण कुमार सक्सेना, दयाशंकर मिश्र दयालु

राज्य मंत्री- मयंकेश्वर सिंह, दिनेश खटिक, संजीव गौड़, बलदेव सिंह ओलख, अजीत पाल, जसवंत सैनी, रामकेश निषाद, मनोहर लाल मन्नू कोरी, संजय गंगवार, बृजेश सिंह, केपी मलिक, सुरेश राही, सोमेंद्र तोमर, अनूप प्रधान, प्रतिभा शुक्ला, राकेश राठौर, रजनी तिवारी, सतीश शर्मा, दानिश आजाद अंसारी, विजय लक्ष्मी गौतम... देखें पूरी लिस्ट... 

 


 

Advertisement
2:52 PM (3 वर्ष पहले)

बड़ी संख्या में पहुंच रहे कार्यकर्ता

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria
2:37 PM (3 वर्ष पहले)

ओडिशा से योगी आदित्यनाथ के लिए आया खास गिफ्ट

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria
2:36 PM (3 वर्ष पहले)

इकाना स्टेडियम में जुटा कार्यकर्ताओं का हुजूम

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria
2:25 PM (3 वर्ष पहले)

पीएम मोदी को रिसीव करने के लिए निकले योगी

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

योगी आदित्यनाथ 5 कालिदास आवास से निकल गए हैं. वे पीएम मोदी को रिसीव करने के लिए एयरपोर्ट निकले हैं. 

2:11 PM (3 वर्ष पहले)

बुलडोजर लेकर पहुंचे कार्यकर्ता

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

 

Advertisement
2:06 PM (3 वर्ष पहले)

नेताओं का लखनऊ पहुंचना शुरू

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए नेताओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और सिक्किम के सीएम प्रेम सिंह तमांग लखनऊ पहुंच गए हैं.  

1:27 PM (3 वर्ष पहले)

बीजेपी दफ्तर में सुबह से चल रही दावत

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

लखनऊ में बीजेपी दफ्तर में बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. यहां सुबह से दावत चल रही है. बताया जा रहा है कि बीजेपी दफ्तर में अब तक करीब 10000 से ज्यादा कार्यकर्ता भोजन कर चुके हैं. 

1:16 PM (3 वर्ष पहले)

मंच पर 70 कुर्सियां लगाई गईं

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

योगी आदित्यनाथ के लिए तैयार मंच पर 70 कुर्सियां लगाई गई हैं. इन 70 में से 48 कुर्सियां अलग लगी हैं, बाकी कुर्सियां विशिष्ट मेहमानों के लिए आगे हैं. 22 कुर्सियां स्टेज की प्रथम पंक्ति में लगी हैं. माना जा रहा है कि 48 कुर्सियां मंत्रियों के लिए लगाई गई हैं. जबकि मुख्यमंत्री, दो डिप्टी सीएम समेत 51 का मंत्रिपरिषद होगा. 

1:10 PM (3 वर्ष पहले)

गोरखपुर मंदिर में हुई विशेष पूजा अर्चना

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण से पहले गोरखपुर मंदिर में पुजारी ने विशेष पूजा अर्जना की. 

 

1:08 PM (3 वर्ष पहले)

कानपुर देहात से रवाना हुए 500 बीजेपी कार्यकर्ता

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

 योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह के लिए कानपुर देहात से बसों द्वारा 500 कार्यकर्ता लखनऊ के लिए रवाना हो गए हैं. ये लोग 10 बसों से इकाना स्टेडियम के लिए रवाना हुए हैं. 
 

Advertisement
1:05 PM (3 वर्ष पहले)

योगी कैबिनेट के संभावित चेहरे

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

नए चेहरे

असीम अरुण, सरिता भदौरिया, अरविंद शर्मा , संजय निषाद, आशीष पटेल, विजय लक्ष्मी गौतम , ए के शर्मा, अनूप वाल्मीकि, स्वतंत्र देव सिंह, ब्रजेश सिंह, राजेश्वर सिंह, जेपीएस राठौर 
बेबी रानी मौर्य

पुराने चेहरे

सुरेश खन्ना, सूर्यप्रताप शाही, केशव मौर्य, ब्रजेश पाठक, जयवीर सिंह, जितिन प्रसाद, बलदेव औलख, भूपेंद्र चौधरी, गिरीश यादव, सतीश शर्मा , लक्ष्मी नारायण, संदीप सिंह

12:38 PM (3 वर्ष पहले)

51 लोग ले सकते हैं शपथ

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

बताया जा रहा है कि योगी आदित्यनाथ समेत 51 लोग शपथ लेंगे. योगी आदित्यनाथ सीएम पद की, इसके अलावा 2 डिप्टी सीएम और 48 मंत्री पद की शपथ लेंगे. 

12:25 PM (3 वर्ष पहले)

इन नेताओं के मंत्री बनने की चर्चा

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

शपथ ग्रहण से पहले कई विधायक और नेताओं ने योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. इन नेताओं में बीजेपी के उपाध्यक्ष एमएलसी एके शर्मा, सुनील बंसल , जितिन प्रसाद, बलदेव सिंह ओलख, ब्रजेश पाठक, बेबी रानी मौर्य, जयबीर सिंह, गिरीश यादव, सतीश शर्मा, जे पी एस राठौर ,भूपेंद्र चौधरी, जयवीर सिंह, संजीव गौड़ ,भूपेंद्र चौधरी,अनूप प्रधान ,JPS राठौर असीम अरुण जैसे नाम शामिल हैं. माना जा रहा है कि इन नेताओं को मंत्री पद मिल सकता है. 

 

12:15 PM (3 वर्ष पहले)

ये नेता भी योगी से मिलने पहुंचे

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

 भूपेंद्र चौधरी, स्वतंत्र देव सिंह, जेपीएस राठौर, असीम अरुण और एके शर्मा भी सीएम योगी से मिलने पहुंचे हैं. 

12:06 PM (3 वर्ष पहले)

गोरखनाथ मंदिर में चढ़ाए गए 11 क्विंटल लड्डू

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

लखनऊ में योगी आदित्यनाथ के दूसरे शपथ ग्रहण की तैयारियां हो रही हैं तो वहीं उनके घर गोरखपुर में शपथ ग्रहण के बाद जश्न और प्रसाद वितरण की तैयारी हो रही है. गोरखनाथ मंदिर में 11 क्विंटल लड्डू भगवान गोरखनाथ को प्रसाद लगाकर इकाना स्टेडियम भेजा जा चुका है. शाम 4:00 बजे जब योगी आदित्यनाथ दूसरी बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की शपथ लेंगे तो इकाना स्टेडियम भेजे गए लड्डू मेहमानों में प्रसाद के तौर पर बांटे जाएंगे. वहीं, शपथ ग्रहण के बाद गोरखनाथ मंदिर में प्रसाद के तौर पर वितरण करने के लिए 5 क्विंटल लड्डू बनाए गए हैं

Advertisement
12:05 PM (3 वर्ष पहले)

ये नेता भी योगी से मिलने पहुंचे

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने के लिए एके शर्मा को बुलाया गया. इसके अलावा जितिन प्रसाद और संजीव गौड़ भी सीएम योगी से मिलने पहुंचे हैं. 

11:56 AM (3 वर्ष पहले)

विधायकों का सीएम से मिलने का सिलसिला शुरू

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

विधायक संदीप सिंह, नितिन अग्रवाल और आशीष पटेल सीएम योगी से मिलने पंहुचे हैं. चर्चा है कि इन्हें मंत्री पद मिल सकता है. 

11:47 AM (3 वर्ष पहले)

केशव मौर्या का डिप्टी सीएम बनना तय

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

यूपी में योगी आदित्यनाथ आज सीएम पद की शपथ लेंगे. माना जा रहा है कि उनके साथ 45-47 विधायक भी मंत्रिपद की शपथ लेंगे. बताया जा रहा है कि केशव मौर्या का डिप्टी सीएम बनना तय है. हालांकि, इस बार 20 से ज्यादा पुराने मंत्रियों की छुट्टी हो सकती है.

 

11:03 AM (3 वर्ष पहले)

योगी के नेतृत्व में मिली बीजेपी को प्रचंड जीत

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

बीजेपी ने यूपी में योगी आदित्यनाथ के चेहरे पर चुनाव लड़ा था. विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 273 सीटों पर जीत मिली है. वहीं, सपा गठबंधन ने 125 सीटों पर जीत हासिल की है. कांग्रेस 2 और बसपा 1 सीट जीतने में सफल हो सकी. 

11:02 AM (3 वर्ष पहले)

योगी का राजतिलक आज

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria
Advertisement
9:56 AM (3 वर्ष पहले)

बस में धक्का लगाकर पहुंच रहे कार्यकर्ता

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

झांसी से कार्यकर्ता लखनऊ के लिए रवाना हुए. लेकिन बस खराब हो गई. इसके चलते कार्यकर्ताओं को बस में धक्का भी लगाना पड़ा. 

 

9:54 AM (3 वर्ष पहले)

इटावा से कार्यकर्ता लखनऊ के लिए रवाना

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

लखनऊ में योगी सरकार 2.0 के शपथ कार्यक्रम में इटावा जनपद से 500 कार्यकर्ता और भाजपा पार्टी के पदाधिकारी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निकले हैं. सभी कार्यकर्ताओं के वाहन पास और प्रवेश पास बनाए गए हैं. कार्यकर्ताओं ने लखनऊ रवाना होने से पहले मंदिर में पूजा अर्चना की और आशीर्वाद लिया. 
 

9:45 AM (3 वर्ष पहले)

रात से ही इकाना स्टेडियम के बाहर जुटे साधू संत

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

लखनऊ इकाना स्टेडियम के बाहर साधु संतों का पहुंचना देर रात से ही शुरू हो गया है. स्टेडियम के बाहर जुटे ये साधु संत उज्जैन, वाराणसी समेत तमाम जगहों से पहुंचे हैं. साधुओं ने योगी मोदी के लिए गीत भी गाया. उन्होंने कहा, अब यूपी और देश में सुशासन होगा. 
 

9:36 AM (3 वर्ष पहले)

शपथ ग्रहण से पहले सजा लखनऊ

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria
9:34 AM (3 वर्ष पहले)

संगठन मंत्री सुनील बंसल से मिले बीजेपी विधायक

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

कुछ बीजेपी विधायकों ने पार्टी दफ्तर में संगठन मंत्री सुनील बंसल से मुलाकात की है. मुलाकात करने वाले विधायकों में ब्रजेश पाठक, कपिलदेव अग्रवाल, भूपेंद्र चौधरी शामिल हैं. ये तीनों योगी के पहले कार्यकाल में मंत्री थे. 

 

Advertisement
9:28 AM (3 वर्ष पहले)

कार्यकर्ताओं के लिए बन रहा खाना

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

सीएम योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण के लिए बड़ी तादाद में कार्यकर्ता कार्यालय पहुंच रहे हैं. कार्यालय में उनकी दावत का भी इंतजाम किया गया है. बीजेपी कार्यालय में दो हजार से ज्यादा कार्यकर्ताओं के लिए पूड़ी, सब्जी और मीठे का इंतजाम किया जा रहा है.  

8:34 AM (3 वर्ष पहले)

लखनऊ एयरपोर्ट पर आज दिनभर चहल कदमी रहेगी

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री 10:15 बजे और असम के मुख्यमंत्री 12:45 पर लखनऊ एयरपोर्ट पर लैंड करेंगे. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 11:00 बजे तो वहीं गोवा के मुख्यमंत्री 12:30 बजे आगमन करेंगे. इसके बाद हरियाणा और हिमाचल के सीएम 1:30 बजे एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे. वहीं, इसी समय सिक्किम के मुख्यमंत्री भी एयरपोर्ट पहुंचेंगे. 
 
इसके अलावा मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री 3:00 बजे और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी 3:00 ही लखनऊ एयरपोर्ट पर उतरेंगे. 25 तारीख की वीआईपी मूवमेंट की बात करें तो इसमें मशहूर फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन का भी नाम है लेकिन बताया जा रहा है कि, अमिताभ बच्चन एक फिल्म की शूटिंग के लिए लखनऊ आएंगे हालांकि वह कितने बजे आएंगे कुछ कहा नहीं जा सकता. 

8:31 AM (3 वर्ष पहले)

बीजेपी दफ्तर पहुंच रहे कार्यकर्ता

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

भाजपा कार्यालय में बड़ी संख्या में प्रदेश के अलग-अलग इलाकों से पहुंचे कार्यकर्ताओं ने गाने बजाने के साथ सीएम योगी के दोबारा आने का स्वागत किया. कार्यकर्ताओं ने कहा कि बुलडोजर बाबा ने कानून का राज महिला सुरक्षा और गरीब कल्याण से प्रदेश की तस्वीर बदली है. 

 

 

8:31 AM (3 वर्ष पहले)

शपथ ग्रहण से पहले पूजा पाठ में जुटे बीजेपी कार्यकर्ता 

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

यूपी के सीएम के तौर पर योगी आदित्यनाथ आज शपथ लेंगे. ऐसे में शपथ ग्रहण से पहले भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंदिरों में पूजा अर्चना करना शुरू कर दिया है. लखनऊ के महाकाल मंदिर में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्तायों ने आरती और पूजा अर्चना की और नई सरकार की शुभकामनाएं दी. 

8:13 AM (3 वर्ष पहले)

60 उद्योगपतियों, 50 से ज्यादा संतों को भेजा गया निमंत्रण 

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी शपथ ग्रहण में शामिल होंगे. इसके अलावा मुकेश अंबानी समेत 60 उद्योगपतियों को शपथ ग्रहण का न्योता दिया गया है. इकाना स्टेडियम में तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. लाइटें लगाई गई हैं. पीएम मोदी, अमित शाह और योगी आदित्यनाथ के पोस्टर लगाए गए हैं. वहीं, सपा नेता अखिलेश यादव और रालोद चीफ जयंत चौधरी शपथ ग्रहण में शामिल नहीं होंगे. 

यूपी के सभी विपक्षी नेताओं को शपथ ग्रहण का न्योता भेजा गया. इतना ही नहीं योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या, मथुरा और वाराणसी के 50 से ज्यादा संतों को खुद न्योता दिया है. राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सभी सदस्यों को भी न्योता दिया गया है. योग गुरु बाबा रामदेव, कश्मीर फाइल्स के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री और अभिनेता अनुपम खेर का नाम भी लिस्ट में शामिल है. इकाना स्टेडियम में 50000 लोगों के बैठने की व्यवस्था है. सुरक्षा के लिए 8000 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. 

Advertisement
7:57 AM (3 वर्ष पहले)

जयंत चौधरी बोले- शपथ ग्रहण का न्योता नहीं मिला

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

रालोद प्रमुख जयंत चौधरी ने कहा, उन्हें योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण का न्योता नहीं मिला है. हालांकि, उन्होंने कहा, न्योता आता भी तो नहीं जाता. 

7:48 AM (3 वर्ष पहले)

45 से 47 मंत्री ले सकते हैं शपथ

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

बताया जा रहा है कि योगी आदित्यनाथ के साथ 45 से 47 मंत्री शपथ ले सकते हैं. देर रात योगी आदित्यनाथ ने राजभवन में मंत्रियों की सूची भेजी है. शपथ लेने वाले मंत्रियों को 8:30 बजे के बाद फोन जाएगा. (इनपुट- कुमार अभिषेक)

7:41 AM (3 वर्ष पहले)

इकाना स्टेडियम में बनाए गए हॉस्पिटल

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

लखनऊ के शपथ ग्रहण समारोह के लिए इकाना स्टेडियम में 2 हॉस्पिटल बनाए गए हैं, जिसमें भर्ती करने की सुविधा भी होगी. इसके साथ 100 एंबुलेंस इकाना स्टेडियम के आसपास रखी गई हैं, जो किसी भी इमरजेंसी के लिए तैयार रहेंगी. इसके साथ ही डॉक्टरों की टीम इकाना स्टेडियम में मौजूद रहेगी. लखनऊ में करीब आधा दर्जन हॉस्पिटल इमरजेंसी मोड पर रखे गए हैं. 
 

7:37 AM (3 वर्ष पहले)

5 कंपनी पीएसी, 3000 पुलिसकर्मी तैनात

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

पूरे कार्यक्रम के दौरान इकाना स्टेडियम और लखनऊ में एंटी ड्रोन टीम आसमान से निगरानी करेगी. इसके अलावा स्टेडियम के आसपास के सभी ऊंची इमारतों से भी नजर रखी जाएगी. इसके अलावा एटीएस के कमांडो टीम भी तैनात रहेंगे. 5 कंपनी पीएसी और 3000 पुलिसकर्मी शपथ ग्रहण के कार्यक्रम में तैनात किए जाएंगे.

7:37 AM (3 वर्ष पहले)

पीएम मोदी समेत 12 सीएम होंगे शामिल

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

समारोह में पीएम मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह समेत भाजपा के सीनियर नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे. साथ ही भाजपा शासित 12 राज्यों के मुख्यमंत्री भी कार्यक्रम के साक्षी बनेंगे. इसके अलावा सभी सरकारी गेस्ट हाउस में लगभग 1500 लोगों के ठहरने की व्यवस्था की गई है.
 

Advertisement
7:36 AM (3 वर्ष पहले)

योगी के शपथ ग्रहण में ऐसा होगा सिटिंग अरेंजमेंट

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

7:34 AM (3 वर्ष पहले)

योगी ने राज्यपाल को सौंपी मंत्रियों की लिस्ट

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

इससे पहले गुरुवार देर शाम योगी आदित्यनाथ ने बनाए जाने वाले मंत्रियों की लिस्ट राज्यपाल आनंदी बेन पटेल को सौंपी. 

7:32 AM (3 वर्ष पहले)

अमित शाह बोले- जनता से योगी को सीएम चुना

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

इससे पहले गुरुवार को योगी आदित्यनाथ को विधायक दल का नेता चुना गया. इस मौके पर केंद्रीय पर्यवेक्षक अमित शाह और रघुवर दास भी मौजूद रहे. इस दौरान अमित शाह ने कहा, जनता ने योगी को फिर से मुख्यमंत्री बनाया. हमने तो बस आज नेता चुना है. उन्होंने कहा कि हमने आज एक बार फिर से उन्हें दल नेता जरूर चुना है परंतु प्रधानमंत्री मोदी ने चुनाव की प्रक्रिया की शुरुआत में ही कह दिया था कि हम उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में एक बार फिर से सुशासन की सरकार बनाने जा रहे हैं. 

Advertisement
Advertisement