Yogi adityanath oath taking ceremony: योगी आदित्यनाथ ने आज दोबारा यूपी के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. यूपी में 35 साल बाद किसी पार्टी को लगातार दूसरी बार बहुमत मिला है. योगी आदित्यनाथ का शपथ ग्रहण समारोह लखनऊ के प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में शाम 4 बजे तय किया गया था. समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी, कई केंद्रीय मंत्री और बीजेपी शासित राज्यों के सीएम शामिल हुए. इसके अलावा देश के बड़े उद्योगपतियों को निमंत्रण भेजा गया था. इतना ही नहीं योगी आदित्यनाथ ने खुद फोन कर सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव, पूर्व सीएम अखिलेश यादव, बसपा प्रमुख मायावती को शपथ ग्रहण समारोह शामिल होने का न्योता दिया. इसके अलावा सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी, राहुल गांधी को भी न्योता दिया था.
योगी 2.0 की मंत्रिपरिषद की बैठक डेढ़ घंटे तक चलने के बाद समाप्त हो गई. आज शुक्रवार को शपथ ग्रहण के बाद यह पहली बैठक थी. बैठक खत्म होने के बाद आजतक ने अलग अलग मंत्रियों से बात की, जिसमें उन्होंने सीएम योगी के साथ एक परिचयात्मक बैठक की बात कही.
शपथग्रहण समारोह के बाद योगी सरकार काम में जुट गई है. यूपी सरकार की पहली मीटिंग लोकभावन में चल रही है.
योगी मंत्रिमंडल में शामिल होने के बाद बलिया से चुने गये विधायक दया शंकर सिंह ने आजतक से ख़ास बातचीत की है. दया शंकर ने आजतक से कहा कि मंत्रिमंडल में शामिल होने को लेकर उन्हें कोई खबर नहीं थी. उन्होंने कहा कि मुझे बीजेपी की तरफ से अचानक एक फोन आया और मुझे बताया गया कि मुझे मंत्रिमंडल में शामिल किया जा रहा है.
योगी मंत्रिमंडल में शामिल होने के बाद दानिश आज़ाद अंसारी ने आजतक से ख़ास बातचीत की. दानिश आजाद ने कहा कि मोहसिन रजा मेरे बड़े भाई जैसे हैं. हम मुस्लिम कम्युनिटी के लिए काम करते रहेंगे. बता दें इस बार योगी सरकार में मोहसिन रजा की जगह दानिश आज़ाद को शामिल किया गया है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मिलाकर 53 सदस्यीय मंत्रिमंडल का गठन किया गया है. सीएम योगी अदित्यनाथ के अलावा 18 कैबिनेट मंत्रियों, 14 राज्यमंत्रियों (स्वतंत्र प्रभार) और 20 राज्यमंत्रियों को भी राज्यपाल आनंदीबेन ने शपथ दिलाई. योगी ने मंत्रिमंडल में ऊंची जातियों के साथ-साथ पिछड़े वर्ग की अतिपिछड़ी जातियों को खास स्थान दिया है तो मुस्लिम और सिख को भी जगह दी गई है.
योगी सरकार के 2.0 के मंत्रिमंडल को अगर जातीय समीकरण के लिहाज से देखें तो कैबिनट में योगी आदित्यनाथ सहित 21 सवर्ण समुदाय को जगह मिली है तो 20 ओबीसी जातियों के नेताओं को मंत्री बनाया गया है. इसके अलावा दलित समुदाय के 9 मंत्री बनाए गए हैं तो एक मुस्लिम, एक सिख और एक पंजाबी को जगह मिली है. इसके अलावा यादव समुदाय को भी प्रतिनिधित्व दिया गया है.
शपथग्रहण समारोह के बाद यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने 2024 के चुनावों को लेकर ऐलान किया है कि अबकी बार 75 पार का लक्ष्य. वहीं अब कुछ ही देर में लोकभवन में सभी मंत्रियों की बैठक होने जा रही है.
योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर यूपी के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली है. ऐसे में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सीएम योगी को बधाई दी है. अखिलेश ने कहा कि शपथ सिर्फ सरकार बनाने की नहीं, जनता की सच्ची सेवा की भी लेनी चाहिए.
गोरक्षपीठाधीश्वर महंत योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश का राजनीतिक इतिहास बदल दिया है. यूपी में 35 साल बाद किसी पार्टी को लगातार दूसरी बार बहुमत मिला है.
योगी आदित्यनाथ ने इकाना स्टेडियम में आज दोबारा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर ली. शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित तमाम बड़े नेता मौजूद रहे. सीएम और डिप्टी सीएम सहित योगी कैबिनेट में 53 दिग्गज हैं. उत्तर प्रदेश की सियासत के कई मिथक तोड़ते हुए योगी आदित्यनाथ ने लगातार दूसरी बार उत्तर प्रदेश की कमान संभाल ली है.
बीजेपी की सहयोगी पार्टी निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद को भी योगी कैबिनेट में शामिल किया गया है.
अरविंद कुमार शर्मा 1988 बैच के गुजरात कैडर के IAS रहे हैं. इनको प्रधानमंत्री मोदी का करीबी और सहयोगी माना जाता है. शर्मा 2014 में संयुक्त सचिव के रूप में प्रधानमंत्री कार्यालय में शामिल हुए और 2017 में उन्हें अतिरिक्त सचिव के पद पर पदोन्नत किया गया.
भोगनीपुर से विधायक राकेश सचान कैबिनेट मंत्री बनाए गए हैं. भोगनीपुर से इन्होंने सपा प्रत्याशी नरेंद्र पाल सिंह मनु को पीछे कर जीत दर्ज की थी.
वाराणसी के शिवपुर से अनिल राजभर वर्तमान में बीजेपी के विधायक हैं. इससे पहले भी 2017 में बीजेपी की तरफ से विधायक चुने गए थे और कैबिनेट मंत्री तक का सफर तय किया था. इस बार भी पार्टी ने उन पर भरोसा जताया है. और राज्य के कैबिनेट मंत्रालय में उन्हें जगह भी दी है.
एक बार फिर मंत्री बने भूपेंद्र सिंह चौधरी. MLC बनने के बाद पिछली योगी सरकार में पंचायतीराज कैबिनेट मंत्री रहे भूपेंद्र सिंह चौधरी को योगी सरकार 2.O में भी कैबिनेट में जगह दी गयी है.
अब तक मंत्री के तौर पर सूर्य प्रताप शाही, सुरेश खन्ना, स्वतंत्र देव सिंह, बेबी रानी मौर्य शपथ ले चुके हैं. वहीं इकाना स्टेडियम में योगी सरकार में मंत्री के रूप में लक्ष्मीनारायण चौधरी शपथ ले रहे हैं.
शपथग्रहण में सबसे पहले योगी आदित्यनाथ ने यूपी के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली. जिसके बाद केशव प्रसाद मौर्य और उनके बाद ब्रजेश पाठक ने डिप्टी सीएम के तौर पर शपथ ली.
योगी आदित्यनाथ ने इकाना स्टेडियम में आज दोबारा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर ली. इकाना स्टेडियम में उनके साथ 52 मंत्री भी शपथ लेंगे.
मुरादाबाद: एक बार फिर मंत्री बने भूपेंद्र सिंह चौधरी. MLC बनने के बाद पिछली योगी सरकार में पंचायतीराज कैबिनेट मंत्री रहे भूपेंद्र सिंह चौधरी को योगी सरकार 2.O में भी कैबिनेट में जगह दी गयी है.
मनोनीत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के लिए बड़ी संख्या में लोग अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम पहुंचे हैं. अब से कुछ ही देर में योगी आदित्यनाथ सीएम पद की शपथ लेंगे.
उत्तर प्रदेश में दूसरी बार मुख्यमंत्री बने योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में आज पश्चमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद की सदर विधानसभा सीट से विधायक कपिल देव अग्रवाल को भी एक बार फिर से मंत्री मंडल शामिल किया गया. कपिल देव अग्रवाल को स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री बनाया जा रहा है. आपको बता दे कि कपिल देव अग्रवाल को जनता के द्वारा बीजेपी के टिकट से लगातार तीसरी बार विधायक चुना है.
आगरा दक्षिण सीट पर भाजपा प्रत्याशी का सीधा मुकाबला सपा से रहा. यहां दो बार के विधायक योगेंद्र उपाध्याय ने प्रदेश सरकार के विकास, कानून व्यवस्था व सुशासन के साथ अपने क्षेत्र में कराए विकास कार्यों को मुद्दा बनाया. योगेंद्र को 52.39 फीसदी मत मिले जबकि सपा के विनय अग्रवाल 25.23 फीसदी वोट ही पा सके. दक्षिण सीट पर दलित और मुस्लिम वोटों की बहुलता के बाद भी बसपा के प्रत्याशी रवि भारद्वाज को 18.32 फीसदी मत मिले. योगेंद्र उपाध्याय ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़कर छात्र जीवन से ही राजनीति की शुरुआत कर दी थी. इसके बाद वो भाजयुमो में पदाधिकारी रहे. योगेन्द्र उपाध्याय अपने समर्थकों के बीच काफी लोकप्रिय हैं.
आगरा ग्रामीण विधानसभा सीट से विधायक बनी बेबी रानी मौर्य योगी मंत्रीमंडल में शामिल में हो गई हैं. बेबी रानी मौर्य पहली बार विधायक बनी है. उन्होंने विधानसभा चुनाव में बसपा प्रत्याशी किरण प्रभा केसरी को मात दी और 76608 वोटों से जीत हासिल की. बेबीरानी मौर्य बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं. बेबी रानी के नाम आगरा की पहली महिला मेयर बनने का रिकॉर्ड है. सन 1995 में बेबी रानी मौर्य आगरा की मेयर बनी थीं. सन 2000 के बाद वह भारतीय जनता पार्टी के संगठन और आयोगों में विभिन्न पदों पर रहीं. 2018 में उन्हें उत्तराखंड का राज्यपाल बनाया गया. सितंबर 2021 में बेबी रानी मौर्य को राज्यपाल पद से हटाकर बीजेपी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया.
1. उपेंद्र तिवारी
2. स्वाति सिंह
3. नीलकंठ तिवारी
4. सतीश चंद्र द्विवेदी
5. अशोक कटारिया
6. श्रीराम चौहान
1. दिनेश शर्मा
2. सतीश महाना
3. रमापति शास्त्री
4. जय प्रताप सिंह
5. श्रीकांत शर्मा
6. सिद्धार्थनाथ सिंह
7. मुकुट बिहारी वर्मा
8. आशुतोष टंडन
9. महेंद्र सिंह
10. रामनरेश अग्निहोत्री
योगी मंत्रीमण्डल में प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र से 3 मंत्री हैं. जिसमें दयाशंकर मिश्र 'दयालु' ( स्वतंत्र प्रभार , राज्य मंत्री ), रविन्द्र जायसवाल ( स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री ) और अनिल राजभर ( कैबिनेट मंत्री).
मुख्यमंत्री- योगी आदित्यनाथ
डिप्टी सीएम- केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक
कैबिनेट मंत्री- सूर्य प्रताप शाही, सुरेश कुमार खन्ना, स्वतंत्र देव सिंह, बेबी रानी मौर्य, लक्ष्मी नारायण चौधरी, जयवीर सिंह, धर्मपाल सिंह, नंद गोपाल गुप्ता नंदी, भूपेंद्र सिंह चौधरी, अनिल राजभर, जितिन प्रसाद, राकेश सचान, अरविंद कुमार शर्मा, योगेंद्र उपाध्याय, आशीष पटेल, संजय निषाद
राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)- नितिन अग्रवाल, कपिलदेव अग्रवाल, रवीन्द्र जायसवाल, संदीप सिंह, गुलाब देवी, गिरीश चंद्र यादव, धर्मवीर प्रजापति, असीम अरुण, जेपीएस राठौर, दयाशंकर सिंह, नरेंद्र कश्यप, दिनेश प्रताप सिंह, अरुण कुमार सक्सेना, दयाशंकर मिश्र दयालु
राज्य मंत्री- मयंकेश्वर सिंह, दिनेश खटिक, संजीव गौड़, बलदेव सिंह ओलख, अजीत पाल, जसवंत सैनी, रामकेश निषाद, मनोहर लाल मन्नू कोरी, संजय गंगवार, बृजेश सिंह, केपी मलिक, सुरेश राही, सोमेंद्र तोमर, अनूप प्रधान, प्रतिभा शुक्ला, राकेश राठौर, रजनी तिवारी, सतीश शर्मा, दानिश आजाद अंसारी, विजय लक्ष्मी गौतम... देखें पूरी लिस्ट...
उत्तर प्रदेश: मनोनीत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के लिए लोग अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम पहुंचे। pic.twitter.com/MLQdzFC0v4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 25, 2022
योगी आदित्यनाथ को ओडिशा के स्मोक आर्टिस्ट की अनोखी भेंट #Odisha| @iamsuffian https://t.co/2Tt4GrfmcJ
— AajTak (@aajtak) March 25, 2022
योगी आदित्यनाथ 5 कालिदास आवास से निकल गए हैं. वे पीएम मोदी को रिसीव करने के लिए एयरपोर्ट निकले हैं.
उत्तर प्रदेश: राज्य के मनोनित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लखनऊ आवास के बाहर उनके समर्थक बुलडोजर लेकर पहुंचे।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 25, 2022
एक समर्थक ने बताया, “बाबा का बुलडोजर निकल पड़ा है। अपराधी या तो प्रदेश छोड़कर चले जाए या घर में बैठ जाए।” pic.twitter.com/j2WDQSwd2g
योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए नेताओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और सिक्किम के सीएम प्रेम सिंह तमांग लखनऊ पहुंच गए हैं.
लखनऊ में बीजेपी दफ्तर में बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. यहां सुबह से दावत चल रही है. बताया जा रहा है कि बीजेपी दफ्तर में अब तक करीब 10000 से ज्यादा कार्यकर्ता भोजन कर चुके हैं.
योगी आदित्यनाथ के लिए तैयार मंच पर 70 कुर्सियां लगाई गई हैं. इन 70 में से 48 कुर्सियां अलग लगी हैं, बाकी कुर्सियां विशिष्ट मेहमानों के लिए आगे हैं. 22 कुर्सियां स्टेज की प्रथम पंक्ति में लगी हैं. माना जा रहा है कि 48 कुर्सियां मंत्रियों के लिए लगाई गई हैं. जबकि मुख्यमंत्री, दो डिप्टी सीएम समेत 51 का मंत्रिपरिषद होगा.
योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण से पहले गोरखपुर मंदिर में पुजारी ने विशेष पूजा अर्जना की.
Uttar Pradesh | Head priest of Gorakhpur temple performs special puja ahead of oath-taking ceremony of CM-designate Yogi Adityanath pic.twitter.com/SoyweDnxLk
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 25, 2022
योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह के लिए कानपुर देहात से बसों द्वारा 500 कार्यकर्ता लखनऊ के लिए रवाना हो गए हैं. ये लोग 10 बसों से इकाना स्टेडियम के लिए रवाना हुए हैं.
नए चेहरे
असीम अरुण, सरिता भदौरिया, अरविंद शर्मा , संजय निषाद, आशीष पटेल, विजय लक्ष्मी गौतम , ए के शर्मा, अनूप वाल्मीकि, स्वतंत्र देव सिंह, ब्रजेश सिंह, राजेश्वर सिंह, जेपीएस राठौर
बेबी रानी मौर्य
पुराने चेहरे
सुरेश खन्ना, सूर्यप्रताप शाही, केशव मौर्य, ब्रजेश पाठक, जयवीर सिंह, जितिन प्रसाद, बलदेव औलख, भूपेंद्र चौधरी, गिरीश यादव, सतीश शर्मा , लक्ष्मी नारायण, संदीप सिंह
बताया जा रहा है कि योगी आदित्यनाथ समेत 51 लोग शपथ लेंगे. योगी आदित्यनाथ सीएम पद की, इसके अलावा 2 डिप्टी सीएम और 48 मंत्री पद की शपथ लेंगे.
शपथ ग्रहण से पहले कई विधायक और नेताओं ने योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. इन नेताओं में बीजेपी के उपाध्यक्ष एमएलसी एके शर्मा, सुनील बंसल , जितिन प्रसाद, बलदेव सिंह ओलख, ब्रजेश पाठक, बेबी रानी मौर्य, जयबीर सिंह, गिरीश यादव, सतीश शर्मा, जे पी एस राठौर ,भूपेंद्र चौधरी, जयवीर सिंह, संजीव गौड़ ,भूपेंद्र चौधरी,अनूप प्रधान ,JPS राठौर असीम अरुण जैसे नाम शामिल हैं. माना जा रहा है कि इन नेताओं को मंत्री पद मिल सकता है.
योगी आदित्यनाथ की शपथ से पहले बीजेपी कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह #ATVideo #UttarPradesh #YogiAdityanath (@AbshkMishra/@chitraaum) pic.twitter.com/wvtQFiQKB7
— AajTak (@aajtak) March 25, 2022
भूपेंद्र चौधरी, स्वतंत्र देव सिंह, जेपीएस राठौर, असीम अरुण और एके शर्मा भी सीएम योगी से मिलने पहुंचे हैं.
लखनऊ में योगी आदित्यनाथ के दूसरे शपथ ग्रहण की तैयारियां हो रही हैं तो वहीं उनके घर गोरखपुर में शपथ ग्रहण के बाद जश्न और प्रसाद वितरण की तैयारी हो रही है. गोरखनाथ मंदिर में 11 क्विंटल लड्डू भगवान गोरखनाथ को प्रसाद लगाकर इकाना स्टेडियम भेजा जा चुका है. शाम 4:00 बजे जब योगी आदित्यनाथ दूसरी बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की शपथ लेंगे तो इकाना स्टेडियम भेजे गए लड्डू मेहमानों में प्रसाद के तौर पर बांटे जाएंगे. वहीं, शपथ ग्रहण के बाद गोरखनाथ मंदिर में प्रसाद के तौर पर वितरण करने के लिए 5 क्विंटल लड्डू बनाए गए हैं
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने के लिए एके शर्मा को बुलाया गया. इसके अलावा जितिन प्रसाद और संजीव गौड़ भी सीएम योगी से मिलने पहुंचे हैं.
विधायक संदीप सिंह, नितिन अग्रवाल और आशीष पटेल सीएम योगी से मिलने पंहुचे हैं. चर्चा है कि इन्हें मंत्री पद मिल सकता है.
यूपी में योगी आदित्यनाथ आज सीएम पद की शपथ लेंगे. माना जा रहा है कि उनके साथ 45-47 विधायक भी मंत्रिपद की शपथ लेंगे. बताया जा रहा है कि केशव मौर्या का डिप्टी सीएम बनना तय है. हालांकि, इस बार 20 से ज्यादा पुराने मंत्रियों की छुट्टी हो सकती है.
बीजेपी ने यूपी में योगी आदित्यनाथ के चेहरे पर चुनाव लड़ा था. विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 273 सीटों पर जीत मिली है. वहीं, सपा गठबंधन ने 125 सीटों पर जीत हासिल की है. कांग्रेस 2 और बसपा 1 सीट जीतने में सफल हो सकी.
योगी आदित्यनाथ का आज राजतिलक! #ATLivestream https://t.co/Rw2gNSsl0H
— AajTak (@aajtak) March 25, 2022
झांसी से कार्यकर्ता लखनऊ के लिए रवाना हुए. लेकिन बस खराब हो गई. इसके चलते कार्यकर्ताओं को बस में धक्का भी लगाना पड़ा.
लखनऊ में योगी सरकार 2.0 के शपथ कार्यक्रम में इटावा जनपद से 500 कार्यकर्ता और भाजपा पार्टी के पदाधिकारी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निकले हैं. सभी कार्यकर्ताओं के वाहन पास और प्रवेश पास बनाए गए हैं. कार्यकर्ताओं ने लखनऊ रवाना होने से पहले मंदिर में पूजा अर्चना की और आशीर्वाद लिया.
लखनऊ इकाना स्टेडियम के बाहर साधु संतों का पहुंचना देर रात से ही शुरू हो गया है. स्टेडियम के बाहर जुटे ये साधु संत उज्जैन, वाराणसी समेत तमाम जगहों से पहुंचे हैं. साधुओं ने योगी मोदी के लिए गीत भी गाया. उन्होंने कहा, अब यूपी और देश में सुशासन होगा.
बीजेपी के मेगा शो के लिए तैयार लखनऊ।
— AajTak (@aajtak) March 25, 2022
सीएम आवास क्षेत्र को सजाया गया। शपथ ग्रहण से पहले शहर की सड़कों पर बीजेपी के पोस्टर, झंडे छाए हुए हैं.
देखिए आजतक संवाददात समर्थ श्रीवास्तव की ये रिपोर्ट #ReporterDiary #UttarPradesh #Lucknow| (@iSamarthS) pic.twitter.com/bBhGrezCfe
कुछ बीजेपी विधायकों ने पार्टी दफ्तर में संगठन मंत्री सुनील बंसल से मुलाकात की है. मुलाकात करने वाले विधायकों में ब्रजेश पाठक, कपिलदेव अग्रवाल, भूपेंद्र चौधरी शामिल हैं. ये तीनों योगी के पहले कार्यकाल में मंत्री थे.
सीएम योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण के लिए बड़ी तादाद में कार्यकर्ता कार्यालय पहुंच रहे हैं. कार्यालय में उनकी दावत का भी इंतजाम किया गया है. बीजेपी कार्यालय में दो हजार से ज्यादा कार्यकर्ताओं के लिए पूड़ी, सब्जी और मीठे का इंतजाम किया जा रहा है.
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री 10:15 बजे और असम के मुख्यमंत्री 12:45 पर लखनऊ एयरपोर्ट पर लैंड करेंगे. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 11:00 बजे तो वहीं गोवा के मुख्यमंत्री 12:30 बजे आगमन करेंगे. इसके बाद हरियाणा और हिमाचल के सीएम 1:30 बजे एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे. वहीं, इसी समय सिक्किम के मुख्यमंत्री भी एयरपोर्ट पहुंचेंगे.
इसके अलावा मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री 3:00 बजे और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी 3:00 ही लखनऊ एयरपोर्ट पर उतरेंगे. 25 तारीख की वीआईपी मूवमेंट की बात करें तो इसमें मशहूर फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन का भी नाम है लेकिन बताया जा रहा है कि, अमिताभ बच्चन एक फिल्म की शूटिंग के लिए लखनऊ आएंगे हालांकि वह कितने बजे आएंगे कुछ कहा नहीं जा सकता.
भाजपा कार्यालय में बड़ी संख्या में प्रदेश के अलग-अलग इलाकों से पहुंचे कार्यकर्ताओं ने गाने बजाने के साथ सीएम योगी के दोबारा आने का स्वागत किया. कार्यकर्ताओं ने कहा कि बुलडोजर बाबा ने कानून का राज महिला सुरक्षा और गरीब कल्याण से प्रदेश की तस्वीर बदली है.
यूपी के सीएम के तौर पर योगी आदित्यनाथ आज शपथ लेंगे. ऐसे में शपथ ग्रहण से पहले भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंदिरों में पूजा अर्चना करना शुरू कर दिया है. लखनऊ के महाकाल मंदिर में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्तायों ने आरती और पूजा अर्चना की और नई सरकार की शुभकामनाएं दी.
अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी शपथ ग्रहण में शामिल होंगे. इसके अलावा मुकेश अंबानी समेत 60 उद्योगपतियों को शपथ ग्रहण का न्योता दिया गया है. इकाना स्टेडियम में तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. लाइटें लगाई गई हैं. पीएम मोदी, अमित शाह और योगी आदित्यनाथ के पोस्टर लगाए गए हैं. वहीं, सपा नेता अखिलेश यादव और रालोद चीफ जयंत चौधरी शपथ ग्रहण में शामिल नहीं होंगे.
यूपी के सभी विपक्षी नेताओं को शपथ ग्रहण का न्योता भेजा गया. इतना ही नहीं योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या, मथुरा और वाराणसी के 50 से ज्यादा संतों को खुद न्योता दिया है. राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सभी सदस्यों को भी न्योता दिया गया है. योग गुरु बाबा रामदेव, कश्मीर फाइल्स के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री और अभिनेता अनुपम खेर का नाम भी लिस्ट में शामिल है. इकाना स्टेडियम में 50000 लोगों के बैठने की व्यवस्था है. सुरक्षा के लिए 8000 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं.
रालोद प्रमुख जयंत चौधरी ने कहा, उन्हें योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण का न्योता नहीं मिला है. हालांकि, उन्होंने कहा, न्योता आता भी तो नहीं जाता.
बताया जा रहा है कि योगी आदित्यनाथ के साथ 45 से 47 मंत्री शपथ ले सकते हैं. देर रात योगी आदित्यनाथ ने राजभवन में मंत्रियों की सूची भेजी है. शपथ लेने वाले मंत्रियों को 8:30 बजे के बाद फोन जाएगा. (इनपुट- कुमार अभिषेक)
लखनऊ के शपथ ग्रहण समारोह के लिए इकाना स्टेडियम में 2 हॉस्पिटल बनाए गए हैं, जिसमें भर्ती करने की सुविधा भी होगी. इसके साथ 100 एंबुलेंस इकाना स्टेडियम के आसपास रखी गई हैं, जो किसी भी इमरजेंसी के लिए तैयार रहेंगी. इसके साथ ही डॉक्टरों की टीम इकाना स्टेडियम में मौजूद रहेगी. लखनऊ में करीब आधा दर्जन हॉस्पिटल इमरजेंसी मोड पर रखे गए हैं.
पूरे कार्यक्रम के दौरान इकाना स्टेडियम और लखनऊ में एंटी ड्रोन टीम आसमान से निगरानी करेगी. इसके अलावा स्टेडियम के आसपास के सभी ऊंची इमारतों से भी नजर रखी जाएगी. इसके अलावा एटीएस के कमांडो टीम भी तैनात रहेंगे. 5 कंपनी पीएसी और 3000 पुलिसकर्मी शपथ ग्रहण के कार्यक्रम में तैनात किए जाएंगे.
समारोह में पीएम मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह समेत भाजपा के सीनियर नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे. साथ ही भाजपा शासित 12 राज्यों के मुख्यमंत्री भी कार्यक्रम के साक्षी बनेंगे. इसके अलावा सभी सरकारी गेस्ट हाउस में लगभग 1500 लोगों के ठहरने की व्यवस्था की गई है.
इससे पहले गुरुवार देर शाम योगी आदित्यनाथ ने बनाए जाने वाले मंत्रियों की लिस्ट राज्यपाल आनंदी बेन पटेल को सौंपी.
इससे पहले गुरुवार को योगी आदित्यनाथ को विधायक दल का नेता चुना गया. इस मौके पर केंद्रीय पर्यवेक्षक अमित शाह और रघुवर दास भी मौजूद रहे. इस दौरान अमित शाह ने कहा, जनता ने योगी को फिर से मुख्यमंत्री बनाया. हमने तो बस आज नेता चुना है. उन्होंने कहा कि हमने आज एक बार फिर से उन्हें दल नेता जरूर चुना है परंतु प्रधानमंत्री मोदी ने चुनाव की प्रक्रिया की शुरुआत में ही कह दिया था कि हम उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में एक बार फिर से सुशासन की सरकार बनाने जा रहे हैं.