उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शपथ लेने के बाद से ही लगातार ऐक्शन में दिखाई दे रहे हैं. मंगलवार को वह दिल्ली के दौरे पर थे, जहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी समेत कई अन्य नेताओं से मुलाकात की. तो वहीं लोकसभा में भाषण भी दिया.
मंगलवार शाम यूपी सीएम के ट्विटर हैंडल से नवरात्रि और राम नवमी के मद्देनजर सुरक्षा के निर्देश दिए गए. ट्वीट में लिखा गया कि मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि प्रदेश के सभी शक्तिपीठों में आने वाले दर्शनार्थियों के लिए आवश्यक जनसुविधाएं मुहैया कराई जाएं. योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया है कि सुरक्षा के साथ-साथ असमाजिक तत्वों पर भी कड़ी निगाह रखी जाए.
#UPCM श्री आदित्यनाथ योगी ने नवरात्रि एवं राम नवमी के दृष्टिगत निर्देश जारी किये। pic.twitter.com/6eSOKeZ7v8
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) March 21, 2017
अयोध्या के लिए विशेष निर्देश
मुख्यमंत्री ने अपने इस निर्देश में अयोध्या के लिए विशेष तौर पर निर्देश दिये हैं. उन्होंने कहा कि रामनवमी के तहत अयोध्या में भी सभी सुविधायें उपलब्ध कराएं तो सुरक्षा के भी पर्याप्त प्रबंध कराये जाएं.
एक्शन में है योगी सरकार
गौरतलब है कि कार्यभार संभालने के बाद से ही योगी सरकार एक्शन में दिखाई दे रही है. लगातार हो रही अवैध बूचड़खानों पर कार्रवाई, एंटी रोमियो दल का गठन इसी बात का संदेश देता है.
आपको बता दें कि मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने भी राम मंदिर के मुद्दे पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि दोनों पक्ष आपस में ही इस मुद्दे को सुलझा लें, अगर जरुरत पड़ती है तो कोर्ट मध्यस्थता करने के लिए तैयार है. जिसके बाद योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि यूपी सरकार इस मुद्दे पर हर संभव मदद करने को तैयार है.