scorecardresearch
 

बुखारी को पाकिस्तान भेज देना चाहिए: योगी आदित्यनाथ

पूरे देश में भारत के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर शुक्रवार को 'रन फॉर यूनिटी' दौड़ का आयोजन किया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस मुहिम की सराहना करते हुए गोरखपुर के बीजेपी सांसद योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश की एकता और अखंडता के लिए सभी देशवासियों को एक मंच पर आना चाहिए.

Advertisement
X
योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)
योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)

पूरे देश में भारत के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर शुक्रवार को 'रन फॉर यूनिटी' दौड़ का आयोजन किया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस मुहिम की सराहना करते हुए गोरखपुर के बीजेपी सांसद योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश की एकता और अखंडता के लिए सभी देशवासियों को एक मंच पर आना चाहिए.

Advertisement

अपने बेबाक बयानों के लिए जाने जाने वाले आदित्यनाथ ने इस मौके पर जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी को आड़े हाथों लिया. बुखारी पर बिफरे आदित्यनाथ ने यहां तक कह दिया कि बुखारी को पाकिस्तान भेज देना चाहिए. प्रधानमंत्री को शाही इमाम के कार्यक्रम में ना बुलाए जाने से नाराज योगी आदित्यनाथ ने बुखारी को देशद्रोही तक बता दिया.

योगी आदित्यनाथ ने साथ ही साथ कांग्रेस और उत्‍तर प्रदेश सरकार पर भी जमकर निशाना साधा. आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने परिवारवाद में फंसकर हमेशा ही देश की अखंडता और एकता को चोट पहुंचाई है. प्रदेश सरकार पर बरसते हुए आदित्यनाथ ने कहा कि जिस प्रदेश सरकार का मुखिया बलात्कारियों का समर्थन करता हो उस प्रदेश की पुलिस से क्या उम्मीद की जा सकती है.

योगी आदित्यनाथ ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के शपथ समारोह में शिवसेना के शामिल ना होने पर खेद जताते हुए कहा कि शिवसेना को पुराने मतभेद भुलाकर महाराष्ट्र की विकास के लिए साथ आना चाहिए.

Advertisement
Advertisement