scorecardresearch
 

योगी आदित्यनाथ ने मथुरावासियों को दिया 'बंदरों से बचने' का अनोखा मंत्र

सीएम योगी आदित्यनाथ यहां विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि भगवान कृष्ण ने ब्रज में इसलिए जन्म लिया ताकि यहां गोसेवा हो. सड़कों पर गोमाता न घूमें, उन्हें गोशालाओं में रखने की व्यवस्था हो, इसके लिए प्रयास किए जाएं.

Advertisement
X
मथुरा में कार्यक्रम के दौरान योगी आदित्यनाथ
मथुरा में कार्यक्रम के दौरान योगी आदित्यनाथ

Advertisement

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्नयाथ शुक्रवार को कृष्ण नगरी मथुरा पहुंचे थे. यहां उन्होंने विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कई मसलों पर अपनी राय व्यक्त की.

ब्रजवासियों के बीच अपनी सरकार के विकास का बखान करते-करते योगी आदित्यनाथ इलाके की एक बड़ी समस्या पर भी राय देने लगे. दरअसल, उन्हें बताया गया था कि मथुरा के लोगों को बंदर बहुत परेशान कर रहे हैं. इस पर योगी ने बंदरों से बचने की राय दे डाली. उन्होंने कहा कि 'बजरंग बली की आरती करना शुरू करो, हनुमान चालीसा का पाठ करो, बंदर कभी नुकसान नहीं पहुंचाएंगे.'

उन्होंने इस दौरान ये भी बताया कि मथुरा में 346 करोड़ 74 लाख 79 हजार रुपये की योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया है. भारत को ब्रज ने जो पहचान दी है, उसे बचाकर रखने की जिम्मेदारी है. योगी ने कहा, 'हमारे तीर्थस्थलों पर दुनियाभर से आने वाले श्रद्धालुओं को स्वच्छ वातावरण देने की जिम्मेदारी सामूहिक है. हर ब्रजवासी इस बात को कह सकता है कि हमारा इतिहास 5000 वर्ष से ज्यादा पुराना है. यहां के हर स्थल पर भगवान श्री कृष्ण जी का वास है.'

Advertisement

Advertisement
Advertisement