मोहब्बत की निशानी कहे जाने वाला ताजमहल पिछले कुछ दिनों से राजनीतिक अखाड़ा बना हुआ है. विवादों के बीच आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगरा दौरे पर हैं. CM ने यहां ताजमहल का दौरा किया. योगी ने ताजमहल में करीब 30 मिनट गुजारे. उन्होंने यहां पर आए विदेशी सैलानियों के साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं. ताजमहल के बाहर समर्थकों ने योगी-योगी के नारे भी लगाए.
#UPCM श्री #YogiAdityanath ने ताज महल के अंदर भ्रमण किया। pic.twitter.com/IO0k3GFPEM
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) October 26, 2017
#UPCM श्री #YogiAdityanath ताज महल परिसर पहुंचे। pic.twitter.com/kVJS6OA17v
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) October 26, 2017
#UPCM श्री #YogiAdityanath ने ताज महल पश्चिमी गेट पर स्वच्छता अभियान कार्यक्रम में हिस्सा लिया। pic.twitter.com/J4jrDHWTYV
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) October 26, 2017
CM योगी ने यहां पर सफाई अभियान में भी हिस्सा लिया. योगी ने ताज परिसर में झाड़ू लगाई, इस दौरान उनके साथ डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा भी मौजूद रहे. योगी ने यहां पर कई योजनाओं का निरीक्षण किया और रबर बैराज के निर्माण की घोषणा की.
Agra: UP Chief Minister Yogi Adityanath takes part in cleanliness drive at the Western Gate of Taj Mahal. pic.twitter.com/g0IzxUlLNG
— ANI UP (@ANINewsUP) October 26, 2017
#UPCM श्री #YogiAdityanth ने यमुना नदी पर ताजमहल के डाउनस्ट्रीम में नगला पैमा गांव के निकट रबर बैराज के निर्माण की घोषणा की। pic.twitter.com/0klNTiTYqT
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) October 26, 2017
Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath arrives in Agra. pic.twitter.com/pHrLSPYrRh
— ANI UP (@ANINewsUP) October 26, 2017
#UPCM श्री #YogiAdityanath को आगरा पहुंचने पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। pic.twitter.com/rlZIDe5AgB
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) October 26, 2017
झाड़ू लगाने के बाद सीएम योगी शाहजहां पार्क पहुंचे. यहां उन्होंने शाहजहां पार्क के पुनर्जीविकरण व आगरा किला- ताज महल के मध्य पैदल पथ के विकास योजना का शिलान्यास किया.
लगातार हुई इन नेताओं की तरफ से बयानबाजी
पिछले कुछ दिनों में बीजेपी नेताओं की तरफ से ताजमहल को लेकर लगातार बयानबाजी होती रही है. सबसे पहले सरधना से विधायक संगीत सोम ने ताजमहल के इतिहास पर सवाल उठाया, तो उसके बाद बीजेपी नेता विनय कटियार ने उसे शिवालय करार दे दिया. अभी हाल ही में हिंदू युवा वाहिनी के कुछ कार्यकर्ताओं ने ताजमहल के बाहर बैठकर शिव चालीसा का जाप किया, जिससे विवाद हुआ.
चमकाया गया आगरा
योगी के दौरे से एक बात साफ हो जाती है कि ताजमहल ऐतिहासिक धरोहर है जिसे खुद योगी भी घोषित कर चुके हैं. योगी के आगरा पहुंचने से पहले शहर को रंग पोत कर संवारा जा रहा है. ताजमहल की ओर जाने वाले रास्तों को 24 घंटों के भीतर नई परत से दोबारा संवारा गया है. सड़कों के किनारे रंगाई पुताई की जा चुकी है. सड़कों पर लगे बिजली के खंबों को दुरुस्त किया जा चुका है.
मुख्यमंत्री के दौरे के मद्देनजर आगरा पुलिस के अलावा पीएसी के जवानों को भी मुस्तैद कर दिया गया है. सबसे पहले सीएम योगी रबर चैक डैम परियोजना का जायजा लेने जाएंगे. उसके बाद शहर में गरीबों के लिए योजनाओं का शिलान्यास करेंगे.