उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय ने योगी आदित्यनाथ के लिए 8 ओएसडी (ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी) की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है. इनमें से 6 ओएसडी योगी आदित्यनाथ के साथ गोरखनाथ मंदिर या दिल्ली स्थित उनके आवास पर कई सालों तक काम कर चुके हैं. बाकी के दो ओएसडी बीजेपी के कार्यकर्ता हैं.
मुख्यमंत्री कार्यालय ने इन नामों को मुख्यमंत्री के लिए ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी पर नियुक्त करने के लिए सचिवालय प्रशासनिक विभाग को भेजा था. आठों ओएसडी की सैलरी क्लास-1 के अधिकारियों के बराबर होगी.
खबरों के मुताबिक ओएसडी के लिए पहला नाम राजभूषण सिंह रावत का है, जो योगी आदित्यनाथ के निजी सहायक के रूप में काम कर रहे हैं. रावत दिल्ली में योगी के साथ काम करते हैं, लेकिन उनके मुख्यमंत्री बनने के बाद रावत भी दिल्ली से लखनऊ चले गए. धर्मेंद्र चौधरी और कृष्णराज पांडे योगी आदित्यनाथ के सांसद रहने के दौरान उनका कामकाज देखते रहे हैं. इन दोनों का नाम भी ओएसडी की लिस्ट में है.
इसके बाद अगला नाम उमेश सिंह का है, जो योगी आदित्यनाथ के करीबी माने जाते रहे हैं. योगी के मुख्यमंत्री बनने के समय से ही उमेश उनके साथ रहे हैं. इसके साथ ही निजी सहायक के रूप में योगी आदित्यनाथ के साथ गोरखपुर में भी काम कर चुके हैं.
दूसरे अन्य नामों में द्वारिका प्रसाद, हिमालय गिरी, अभिषेक कौशिक, संजीव सिंह हैं.