scorecardresearch
 

7 जून को अयोध्या में राम की काष्ठ प्रतिमा का अनावरण करेंगे सीएम योगी

साधु-संतों की ओर से राम मंदिर के निर्माण की मांग के बीच सीएम योगी आदित्यनाथ अयोध्या में राम की काष्ठ प्रतिमा का अनावरण करेंगे.

Advertisement
X
अयोध्या में सीएम योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो-ट्विटर)
अयोध्या में सीएम योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो-ट्विटर)

Advertisement

साधु-संतों की ओर से राम मंदिर के निर्माण की मांग के बीच सीएम योगी आदित्यनाथ अयोध्या में राम की काष्ठ प्रतिमा का अनावरण करेंगे. कर्नाटक शैली में बनी राम की इस प्रतिमा का 7 जून को अनावरण किया जाएगा. इसके साथ ही महंत नृत्य गोपाल दास के जन्मोत्सव में भी शामिल होंगे.

दरअसल, योगी सरकार ने अयोध्या में राम की 221 मीटर ऊंची प्रतिमा लगाने का ऐलान किया था. उससे पहले राम की लकड़ी की दुर्लभ प्रतिमा रामनगरी की शोभा बढ़ाने वाली है. बीते 25 मई को अयोध्या शोध संस्थान के संग्रहालय में स्थापित करने के लिए कर्नाटक से 7 फुट की काष्ठ प्रतिमा खरीद कर लाई गई. इसे कर्नाटक के कावेरी कर्नाटक स्टेट आर्ट्स एवं क्राफ्ट इंपोरियम से 35 लाख में खरीदी है.

7 फुट की इस प्रतिमा को बनाने वाले कारीगरों की मानें तो इसके निर्माण में 3 साल से अधिक का समय लगा है. यह प्रतिमा काष्ठ कला की दुर्लभ कृतियों में शामिल है. यह टीकवुड की बनी काष्ठ कला की दुर्लभ कृतियों में से एक है जिसे 2017 में राष्ट्रपति की ओर से पुरस्कृत भी किया जा चुका है.

Advertisement

221 ऊंची प्रतिमा बनाने का काम शुरू

सीएम योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट्स में से एक 221 मीटर ऊंची राम प्रतिमा काम शुरू हो गया है. इसमें 151 मीटर की प्रतिमा होगी, उसके ऊपर 20 मीटर ऊंचा छत्र बनेगा और नीचे 50 मीटर ऊंचा बेस बनेगा. इसमें राम कथा का म्यूजियम, लाइब्रेरी, राम जन्मभूमि मंदिर का इतिहास दर्शाने वाली सामग्री व देश विदेश की राम लीलाओं से जुड़े दुर्लभ चित्र लगाए जाएंगे.

Advertisement
Advertisement