उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को शहीद प्रेमसागर के परिजनों से किया अपना वादा निभाया. मुख्यमंत्री शहीद की तेरहवीं में शामिल होने यूपी के देवरिया पहुंचे. बता दें कि बीएसएफ जवान प्रेम सागर जम्मू-कश्मीर के सांबा में पाकिस्तानी सेना के हमले में शहीद हो गए थे. हमले के बाद पाकिस्तानी आर्मी ने उनके शव को क्षत विक्षत कर दिया था.
बता दें कि परिवार ने प्रेमसागर का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया था, लेकिन बाद में योगी से आश्वासन मिलने के बाद उन्होंने अंतिम संस्कार किया था.
यूपी के मुख्यमंत्री ने शहीद के परिजनों को 6 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी. इसमें 4 लाख रुपये का चेक था, जबकि 2 लाख रुपये कैश में. इसके साथ ही उन्होंने शहीद के दोनों बेटों को सरकारी नौकरी और अच्छी शिक्षा का वादा किया.
शहीद प्रेमसागर की बेटी ने सरोज देवी ने कहा, 'हमें खुशी है कि हमारे मुख्यमंत्री ने अपना वादा निभाया और हमसे मिलने आए. हमारे परिवार के सदस्यों के लिए उन्होंने नौकरी और पढ़ाई का वादा किया है.'
परिवार की मांग थी कि शहीद प्रेम सागर के नाम पर मेमोरियल बनना चाहिए, जिस पर मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने सहमति जताई. इसके साथ ही मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने परिवार से वादा किया कि उनके गांव टीकमपार को मॉडल विलेज के तौर पर विकसित किया जाएगा. इसके लिए जल्द ही काम शुरू होगा.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और शहीद के परिजनों के बीच 15 मिनट तक बातचीत हुई.