भारतीय जनता पार्टी ने योगी आदित्यनाथ को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री चुन लिया गया है. इस रेस में कई सीनियर नेताओं के नाम चल रहे थे, लेकिन शनिवार सुबह जब बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने सांसद योगी आदित्यनाथ को स्पेशल प्लेन से दिल्ली बुलाया तो सीएम पद के लिए उन्हें सबसे प्रबल दावेदार माना जाने लगा. योगी बीजेपी के फायर ब्रांड नेता माने जाते हैं. उन्हें हिंदुत्व का बड़ा चेहरा माना जाता है और उनकी राजनीति भी इसी के इर्द-गिर्द घूमती है. अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण उनकी राजनीति का प्रमुख एजेंडा है. आदित्यनाथ अब रविवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. विधायक दल की बैठक में उन्हें यूपी का सीएम चुना गया.
मुस्लिमों के खिलाफ आग उगलने के लिए जाने जाते हैं आदित्यनाथ, ये हैं उनके विवादित बयान
लेकिन कई मुद्दों पर बीजेपी के समर्थन में बोलने वाले अनुपम खेर ने एक समय उन्हें पार्टी से बाहर करने की बात कही थी. अनुपम ने कोलकाता में 'बढ़ती असहिष्णुता' पर चर्चा के दौरान कहा था- आदित्यनाथ और साध्वी प्राची, जो बकवास बात करते हैं, उन्हें बीजेपी से बाहर फेंक दिया जाना चाहिए और सलाखों के पीछे डाल देना चाहिए.
PHOTOS: साधु भी सियासतदां भी, अलग है योगी का अंदाज
इससे नाराज होकर योगी आदित्यनाथ ने पलटवार करते हुए अभिनेता अनुपम खेर को असल जिंदगी का खलनायक बताया था. योगी ने कहा था कि हर कोई खलनायक के चरित्र के बारे में जानता है. वो सिर्फ रील लाइफ में विलेन नहीं हैं, बल्कि असल जिंदली में भी विलेन हैं.