scorecardresearch
 

हॉस्पिटल में एसिड अटैक पीड़िता से मिले योगी, मुफ्त इलाज और मुआवजे का ऐलान

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ एक्शन मोड में हैं. तमाम कार्यालयों का वे दौरा कर रहे हैं. एक तरफ जहां सफाई पर उनका जोर है वहीं प्रशानिक चुस्ती भी उनके एजेंडे में सबसे आगे दिख रहा है. पुलिस थाने के दौरे के बाद शुक्रवार को सीएम योगी KGMC हॉस्पिटल पहुंचे और एसिड अटैक पीड़िता से मिले.

Advertisement
X
एसिड अटैक पीड़िता से मिलने पहुंचे CM योगी
एसिड अटैक पीड़िता से मिलने पहुंचे CM योगी

Advertisement

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ एक्शन मोड में हैं. तमाम कार्यालयों का वे दौरा कर रहे हैं. एक तरफ जहां सफाई पर उनका जोर है वहीं प्रशासनिक चुस्ती भी उनके एजेंडे में सबसे आगे दिख रहा है. पुलिस थाने के दौरे के बाद शुक्रवार को सीएम योगी KGMC हॉस्पिटल पहुंचे और एसिड अटैक पीड़िता से मिले.  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीड़िता का मुफ्त इलाज करवाने का ऐलान किया है, वहीं 1 लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान भी किया है.

क्या है तेजाब का मामला?
गुरुवार को यूपी की राजधानी लखनऊ में एक महिला यात्री को तेजाब पिलाने का मामला सामने आया था. लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर महिला तड़पती हुई हालत में जीआरपी को मिली. जीआरपी और पुलिस मामले की जांच कर रही है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने इसी पीड़िता से मुलाकात की और कार्रवाई का भरोसा दिलाया. गुरुवार को थाने के दौरे में योगी ने साफ कहा था कि यूपी में अब कानून का राज होगा और कोई भी दोषी बख्शा नहीं जाएगा.

Advertisement

रायबरेली की है महिला
एसिड अटैक की घटना गुरुवार शाम की बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार, गंगा गोमती एक्सप्रेस चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंची ही थी कि जीआरपी स्टेशन में तेजाब से झुलसी एक महिला तड़पती हुई हालत में पहुंची. यह देख अधिकारी सकते में आ गए. पीड़िता को फौरन 108 एम्बुलेंस की मदद से ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है. महिला ने पुलिस को बताया कि वह रायबरेली से आई है. दो लोगों ने ट्रेन में उसे तेजाब पिलाया और फरार हो गए.

Advertisement
Advertisement