मेरठ दौरे पर गये उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमारे आने से पहले राज्य में आलू का किसान परेशान था, हमारा लक्ष्य किसान को उचित दाम दिलाना है. अगर कहीं से भी किसानों से जुड़ी शिकायत आएगी, तो उसपर कड़ी कार्रवाई होगी. योगी ने कहा कि हमने एंटी रोमियो दल का गठन किया, अगर कोई भी व्यक्ति बेटियों के साथ छेड़छाड़ करेगा तो प्रशासन एक्शन लेगा.
योगी ने मेरठ में कहा कि हमने अवैध बूचड़खानों को बंद कराया है, आगे भी इस पर सख्ती से निपटेंगे.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वच्छता अभियान के तहत मंगलवार को मेरठ की शेरगढ़ी बस्ती पहुंचे. योगी के जाने के बाद बस्ती के लोगों ने जमकर हंगामा किया. गुस्साए लोगों ने शराब की दुकानों में तोड़फोड़ की. साथ ही वहां लगे योगी आदित्यनाथ के पोस्टर भी फाड़ दिए.
इसलिए किया हंगामा
बताया जा रहा है कि शेरगढ़ी बस्ती में बाबा साहब अंबेडकर की मूर्ति लगी है. लोगों का कहना था कि जो भी बस्ती में आता है, बाबा की मूर्ति का माल्यार्पण करता है, लेकिन योगी ने ऐसा नहीं किया. गुस्साए लोगों की ये भी शिकायत थी कि बस्ती में मौजूद शराब की दुकानों से लोग काफी परेशान है. इस मसले पर योगी ने किसी से बात नहीं की.
लखनऊ में थामी थी झाड़ू
आपको बता दें कि हाल ही में शनिवार को योगी आदित्यानाथ मिशन सुबह झाड़ू लेकर लखनऊ की सड़क पर उतर आए. मुख्यमंत्री का मकसद यहां लोगों के बीच साफ-सफाई को लेकर जागरूकता फैलाने और यूपी को स्वच्छता के मामले में अव्वल लाने का है. इसी के तहत योगी लखनऊ के राममोहन बाग में खुद झाड़ू उठाकर सफाई में जुट गए. इस दौरान मुख्यमंत्री ने एक पब्लिक शौचालय में जाकर वहां मौजूद सफाई कर्मचारियों से भी बात की थी. गंदगी के लिए यहां के मेयर को भी सीएम ने फटकार लगाई.
सफाई में बुरा है यूपी का हाल!
दरअसल देश भर विभिन्न शहरों में हुई स्वच्छता सर्वेक्षण में यूपी का हाल काफी बुरा दिखा. देश के सौ स्वच्छ शहरों में यूपी से केवल बनारस का ही नाम है. पंचायत आजतक में सीएम योगी से जब इसे लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने खुद मिशन क्लीन में जुटने का ऐलान किया. आजतक के इस विशेष कार्यक्रम में उन्होंने कहा, हमने इसको लेकर कार्य योजना तैयार की है. यूपी को खुले में शौच से मुक्त करने के लिए योजना तैयार की है. उन मलिन क्षेत्रों में जाएंगे और सफाई को आंदोलन बनाया जाएगा. स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ाएंगे.'
योगी आदित्यनाथ ने इसके साथ ही ऐलान किया कि 2 अक्टूबर 2018 तक यूपी के सभी जनपद खुले में शौच से मुक्त होंगे और जब स्वच्छता की अगली लिस्ट आएगी तो 100 में से 50 शहर यूपी के होंगे. इसके लिए सरकार सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट पर प्लान बना रही है, ताकि कूड़े का निस्तारण हो और उससे कंपोस्ट बनाकर एनर्जी पैदा कर सकें.