राममंदिर आंदोलन बीजेपी की राजनीति का सबसे बड़ा हिस्सा रहा है. ये संयोग की ही बात है कि योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के दो दिन बाद ही सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी आई है कि अयोध्या केस को सुलझाने का सबसे अच्छा तरीका बातचीत ही हो सकता है. योगी आदित्यनाथ जिस गोरखनाथ मठ के महंत हैं. उस गोरखनाथ मठ से ही अयोध्या आंदोलन की शुरुआत हुई थी, जिसमें योगी आदित्यनाथ के गुरु महंत अवैद्यनाथ और उनके भी गुरु महंत दिग्विजय नाथ की प्रमुख भूमिका रही है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राममंदिर निर्माण पर सुप्रीम कोर्ट के सुझाव का बेहद सधे हुए शब्दों में स्वागत किया. क्योंकि अब आदित्यनाथ योगी से ज्यादा मुख्यमंत्री हैं, इसलिए मर्यादा में रहना जरूरी भी है और मजबूरी भी, वरना वो दौर ज्यादा पुराना नहीं है. जब राममंदिर के नाम पर योगी आदित्यनाथ अपनी भावनाएं रोक नहीं पाते थे. पिछले दिनों राममंदिर को लेकर दिए योगी आदित्यनाथ के बयान इस प्रकार थे.
योगी आदित्यनाथ का अयोध्या कनेक्शन!
04 फरवरी 2016: जिस दिन संत जागृत हो जाएंगे, निकल पड़ेंगे फिर कहीं आपको किसी के सामने गिड़गिड़ाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी. संत आदेश देगा और देश की सत्ता उस संत के आदेश पर चलती दिखाई देगी.
03 फरवरी 2017: उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार आने दीजिए, उत्तर प्रदेश में अय़ोध्या में राम मंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त होगा.
जून 2016: अयोध्या में राम मंदिर बनने से कोई नहीं रोक सकता. जिस भी रास्ते से ये संभव होगा उसपर चलकर अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण किया जाएगा.
23 दिसंबर 2015: विवादित भूमि रामजन्मभूमि है ये साबित हो चुका है. इस बात को प्रमाणित करता है कि हिंदुओं की आस्था के मुताबिक वहां रामलला स्थापित हैं. वहां मंदिर था, मंदिर है, भव्य मंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त होगा.
15 दिसंबर 2014: अयोध्या की पहचान भगवान राम से है. बाबर एक लुटेरा था आक्रांता के नाम पर कोई स्मारक या कोई भवन बनाया जाएगा. कोई भी स्वाभिमानी कौम इसे बर्दाश्त नहीं कर सकती. 6 दिसंबर 1992 में अयोध्या में जो कुछ हुआ था वो बिलकुल सही था. हम उसे पूरा समर्थन करते हैं.
15 दिसंबर 2014: 1934 से लगातार वहां पूजा हो रही है हम कैसे नहीं मानें कि वो ज़मीन हिंदुओ को नहीं मिलनी चाहिए, हम उसे स्वाभिमान का प्रतीक क्यों न माने? लेकिन देश की संतशक्ति ये मानती है कि बाबरी ढांचे को हटना चाहिए और 6 दिसंबर का दिन उनके लिए शोर्य और सम्मान का दिन है.