scorecardresearch
 

वाराणसी: CM योगी ने नहीं सुनी बात तो नाराज हुए ग्राम प्रधान

इस दौरान योगी ने ग्राम स्वराज अभियान और स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्राम प्रधानों से बात की. लेकिन ग्राम प्रधान योगी से खफा हो गए. इस कार्यक्रम में 760 ग्राम प्रधानों को बुलाया गया था.

Advertisement
X
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)

Advertisement

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को वाराणसी के दौरे पर थे. यहां उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के संपर्क फॉर समर्थन के तहत कई लोगों से मुलाकात की.

इस दौरान योगी ने ग्राम स्वराज अभियान और स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्राम प्रधानों से बात की. लेकिन ग्राम प्रधान योगी से खफा हो गए. इस कार्यक्रम में 760 ग्राम प्रधानों को बुलाया गया था.

बताया जा रहा है कि योगी आदित्यनाथ ने जब कार्यक्रम को संबोधित किया तो उसके बाद सीधा वहां से जाने लगे, जिससे ग्राम प्रधान नाराज़ हुए. उनका कहना था कि सिर्फ उन्होंने अपनी बात कही, हमारी बात नहीं सुनी.

इसके अलावा कार्यक्रम करीब डेढ़ घंटे देरी से शुरू हुआ था, वहीं ग्राम प्रधान वहां दी गई सुविधा से भी नाराज़ थे. उनके मुताबिक इतनी गर्मी होने के बावजूद उन्हें गर्म पानी की बोतलें दी गईं. इतना सब होने के बाद भी जब योगी ने उनकी बात नहीं सुनी, तो ग्राम प्रधान स्टेज की ओर बढ़ गए. और हंगामा करने लगे, लेकिन पुलिस-प्रशासन ने उन्हें रोक दिया.

Advertisement

आपको बता दें कि योगी आदित्यनाथ ने भारतीय जनता पार्टी के संपर्क फॉर समर्थन के तहत वाराणसी में कई लोगों से मुलाकात की. वहीं वाराणसी में चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया.

Advertisement
Advertisement