scorecardresearch
 

UP में नई नौकरियों पर पाबंदी, स्वास्थ्य और पुलिस में होगी भर्ती, खर्च में कटौती पर हुआ फैसला

सरकारी खर्च में कटौती करने पर अहम फैसला लेते हुए यूपी की योगी सरकार ने पुलिस और चिकित्सा विभाग को छोड़ सभी विभागों में नए पद सृजित करने पर रोक लगा दी है.

Advertisement
X
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)

Advertisement

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के मंत्रिमंडल की मंगलवार हुई बैठक में सरकारी खर्चों में कटौती करने के उद्देश्य से नए पदों की भर्ती पर रोक लगा दी गई है.

इसके साथ ही योगी कैबिनेट ने सरकारी विभागों में वाहनों की खरीद और सरकारी अधिकारियों के पांच सितारा होटलों में भोज आयोजन करने पर भी रोक लगा दी है. कैबिनेट के फैसले के अनुसार अब अधिकारी, सरकारी काम के लिए यात्रा भी इकॉनमी क्लास में ही कर सकेंगे. सरकार ने अनुपयोगी पदों को खत्म करने के लिए प्रदेश के चिकित्सा और पुलिस विभाग को छोड़कर अन्य सभी विभागों में नए पद सृजित न किए जाने का भी फैसला लिया है. वहीं चतुर्थ श्रेणी के खाली हो रहे पदों के स्थान पर नियमित कर्मचारियों की नियुक्ति न करने पर भी फैसला लिया गया है.

Advertisement

प्रदेश के मुख्य सचिव अनूप चंद पांडे ने मंगलवार कैबिनेट बैठक के बाद इस बारे में शासनादेश जारी कर दिया और तमाम वरिष्ठ अधिकारियों, जिसमें सचिव, प्रमुख सचिव, विभागो के अध्यक्ष और कार्यालय अध्यक्ष शामिल हैं, को लिखित निर्देश जारी कर दिया. बताया जा रहा है सरकार ने यह फैसला सरकारी खर्चे में कमी और पारदर्शिता लाने के लिए की है.

मंगलवार हुई योगी सरकार की कैबिनेट में धान खरीद नीति समेत चार अहम फैसले लिए गए. जिसमें किसानों और मिलों के लिए प्रोत्साहन राशि बढ़ाई गई है. साथ ही धान खरीद की पारदर्शी व्यवस्था के लिए ऑनलाइन पंजीकरण व्यवस्था को फुलप्रूफ बनाने के लिए आधार व भूलेख से जोड़ा है. इसके साथ स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित भवनों का निर्माण और विस्तार, लघु सिंचाई के कार्यक्रम, वनीकरण कार्यक्रम और विद्युतीकरण को भी मंजूरी दी गई.

Advertisement
Advertisement