तीन तलाक बिल पर योगी आदित्यनाथ सरकार के मंत्री मोहसिन रजा ने कहा कि कांग्रेस को शाहबानो का प्रायश्चित करना चाहिए. उन्होंने कहा कि ट्रिपल तलाक बिल बिल्कुल पास होगा और मुझे लगता है कि कांग्रेस अब 1986 की गलती नहीं दोहराएगी. शाहबानो के वक्त कांग्रेस ने एक अनरजिस्टर्ड एनजीओ के दबाव में फैसले को संसद से पलटा था, जिसके कारण करीब 10 करोड़ से ज्यादा महिलाओं को इसका खामियाजा भुगतना पड़ा है.
मोहसिन रजा ने कहा कि यह महिलाओं के सम्मान का बिल है. ट्रिपल तलाक शरीयत का हिस्सा नहीं है. इसे ऑल इंडिया मुस्लिम लॉ बोर्ड धार्मिक मामले की तरफ ले जाना चाहता है, लेकिन मोदी जी ने एक सराहनीय कदम उठाया है. हम पीएम का साधुवाद करते हैं.
पर्सनल लॉ बोर्ड की हो जांच
उन्होंने कहा कि 1986 में शाहबानो के वक्त कांग्रेस ने पाप किया था. मुझे लगता है कि कांग्रेस के पास प्रायश्चित का यह मौका है और कांग्रेस को ट्रिपल तलाक पर अपना प्रायश्चित करना चाहिए. 10 करोड़ महिलाएं इससे पीड़ित रही हैं. ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड कोई रजिस्टर्ड बॉडी नहीं है. यह अनरजिस्टर्ड बॉडी है. इसकी जांच होनी चाहिए कि यह कब खुली क्योंकि इसने किसी का उत्थान तो किया नहीं. इसकी फंडिंग कहां से होती है. इसकी जांच होनी चाहिए.
पर्सनल लॉ बोर्ड पर गंभीर आरोप लगाते हुए मोहसिन रजा ने कहा कि आज अगर मुसलमान पंचर बना रहा है, परचून की दुकान पर काम कर रहा है तो यह इसी मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की देन है. यह एक अनरजिस्टर्ड बॉडी है, अवैध है और यह संविधान और शरीयत में घुसना चाहती है और सभी राजनीतिक दलों पर दबाव बनाना चाहती है. चूंकि, विपक्षियों को मुसलमानों का वोट चाहिए इसलिए वह मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की बात सुनती हैं. हमारी नजर में इनकी कोई हैसियत नहीं है.
उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि संसद से यह बिल पास होगा, क्योंकि सभी को मुस्लिम महिला सम्मान में खड़ा होना चाहिए और सभी दलों को आगे आकर इसका समर्थन करना चाहिए.