उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा आज पेश किया जाने वाला बजट कई मायनों में खास माना जा रहा है. खास बात ये भी है कि योगी आदित्यनाथ भाजपा सरकार के पहले मुख्यमंत्री हैं, जिनका लगातार पांचवीं बार बजट पेश हो रहा है.
वित्त मंत्री सुरेश खन्ना आज सुबह 11 बजे विधानसभा में बजट पेश करेंगे. माना जा रहा है कि योगी सरकार प्रदेश के इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा बजट पेश कर सकती है.
यूपी सरकार के इस बजट के साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम एक और रिकॉर्ड जुड़ने जा रहा है. भाजपा सरकार के वह पहले ऐसे मुख्यमंत्री बने हैं, जिनकी देखरेख में लगातार पांचवीं बार बजट पेश किया जा रहा है. बजट 2021-22 उत्तर प्रदेश सरकार का पहला पेपर लेस बजट होगा. बजट 'उत्तर प्रदेश सरकार का बजट' ऐप पर उपलब्ध होगा, जिसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकेगा.
सरकार ने वित्तीय वर्ष 2017-18 में 3.84 लाख करोड़ का पहला बजट पेश किया था. वित्तीय वर्ष 2017-18 में 3.84 लाख करोड़, 2018-19 में 4.28 लाख करोड़, 2019-20 में 4.79 लाख करोड़ और 2020-21 में 5.12 लाख करोड़ रुपए का बजट पेश किया था. लगातार बढ़ते इन आंकड़ों को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि सीएम योगी का अब पांचवां बजट भी भारी भरकम होगा.
फ्री वैक्सीन की आस, एयरपोर्ट को मिलेगी उड़ान!
योगी सरकार के पांचवें बजट से हर वर्ग को उम्मीद है. अनुमान तो ये भी है कि इस बजट में सीएम योगी का किसानों, रोजगार, महिला सशक्तिकरण के साथ-साथ शिक्षा, स्वास्थ्य और चिकित्सा नौजवान और बुजुर्गों पर भी फोकस होगा.
बजट में खास तौर पर इन्फ्रास्ट्रक्चर पर जोर दिए जाने का अनुमान है. ऐसे में कानपुर, आगरा मेट्रो, गंगा एक्सप्रेसवे, गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे, बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे, बलिया-गाजीपुर लिंक एक्सप्रेस वे समेत अन्य बड़े प्रोजेक्ट को रफ्तार मिलने की उम्मीद है.
इनके अलावा गोरखपुर, वाराणसी में लाइट मेट्रो, जेवर-अयोध्या एयरपोर्ट को उड़ान मिलने की उम्मीद है. साथ ही उम्मीद जताई जा रही है कि यूपी सरकार मुफ्त कोरोना वैक्सीन, कामगारों के लिए दुर्घटना बीमा का ऐलान कर सकती है.