scorecardresearch
 

UP बजट: योगी सरकार ने पूर्वांचल से लेकर बुंदेलखंड तक के लिए सामने रखा मेगा प्लान

योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश का कुल बजट 4 लाख 79 हज़ार 701 करोड़ रुपये बताया है. इसके अंतर्गत नई परियोजनाओं के लिए 22 हज़ार 212 करोड़ 95 लाख रुपये देने की घोषणा की है. गौ संवर्धन की दिशा में कदम बढ़ाते हुए सरकार ने 247.60 करोड़ रुपये गौ शाला के लिए आवंटित किए हैं.

Advertisement
X
सीएम योगी आदित्यनाथ.
सीएम योगी आदित्यनाथ.

Advertisement

उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार ने अपने तीसरे बजट में लोगों के लिए तोहफों का पिटारा खोला. गो संरक्षण, औद्योगिक विकास, मेट्रो रेल परियोजना जैसे मुद्दों पर उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल ने कई योजनाओं की घोषणा की. आइए जानते हैं बजट में क्या-क्या दिया योगी सरकार ने...

योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश का कुल बजट 4 लाख 79 हज़ार 701 करोड़ रुपये का बताया है. इसके अंतर्गत नई परियोजनाओं के लिए 22 हज़ार 212 करोड़ 95 लाख रुपये देने की घोषणा की. गो संवर्धन की दिशा में कदम बढ़ाते हुए सरकार ने 247.60 करोड़ रुपये गौ शाला के लिए आवंटित किए हैं.

इसके अलावा पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के लिए 1194 करोड़ रुपये. बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के लिए 1000 करोड़ रुपये. गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे के लिए 1000 करोड़ रुपये, बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के साथ डिफेंस कॉरिडोर विकसित किए जाने के लिए 500 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है.

Advertisement

इसके अलावा लखनऊ प्रवेश नियंत्रित सिक्स लेन एक्सप्रेस वे ग्रीन फील्ड परियोजना के सुदृढ़ीकरण हेतु 100 करोड़ की व्यवस्था योगी सरकार ने की है. इसके साथ ही नई औद्योगिक नीति औद्योगिक निवेश एवं रोजगार प्रोत्साहन नीति 2017 के लिए 482 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं.

मेट्रो प्रोजेक्ट्स की सौगात...

मेट्रो प्रोजेक्ट्स पर भी योगी सरकार ने ख़ास फोकस किया है. कानपुर मेट्रो रेल परियोजना तथा आगरा मेट्रो रेल परियोजना के लिए सरकार ने 175-175 करोड़ रुपये की व्यवस्था की है. इसके साथ ही वाराणसी मेरठ गोरखपुर प्रयागराज एवं झांसी में मेट्रो रेल परियोजना के प्रारंभिक कार्य हेतु 150 करोड़ रुपये दिए जाएंगे. दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरीडोर रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम परियोजना के लिए भी सरकार 400 करोड़ रुपये देगी.

वन एवं पर्यावरण पर भी फोकस...

वन एवं पर्यावरण के लिए योगी सरकार ने तीन नई योजनाओं का ऐलान किया है जिसके लिए 200 करोड़ रुपये देने की घोषणा की है. इसके साथ ही विभिन्न मंडलो जनपदों तथा तहसीलों के भवनों के निर्माण व रख रखाव के लिए 238 करोड़ की व्यवस्था की गई है.

किसान और गंगा के लिए भी घोषणाएं...

बजट में किसान, गंगा जैसे मुद्दों पर भी ध्यान रखा गया है. मुख्यमंत्री किसान एवं सर्वहित बीमा योजना के लिए सरकार ने 845 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं, साथ ही मध्य गंगा नहर योजना द्वितीय चरण हेतु 1727 करोड़ रुपये, सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना के लिए 1812 करोड़ रुपये दिए गए हैं. इसके अलावा सिंचाई विभाग को विभिन्न परियोजनाओं के लिए 5000 करोड़ रुपये दिए गए हैं.

Advertisement

नए एयरपोर्ट्स की भी सुविधा...

योगी सरकार का आने वाले वर्षों में हवाई पट्टियां बनाने का भी लक्ष्य है. इसके लिए 1000 करोड़ रुपये की बजट व्यवस्था की गई है. वहीं, जेवर एयरपोर्ट के लिए भूमि अधिग्रहण हेतु 800 करोड़ रुपये दिए जाएंगे. साथ ही अयोध्या में 200 करोड़ रुपये से एयरपोर्ट का निर्माण किया जाएगा.

उत्तर प्रदेश नागर विमानन प्रोत्साहन नीति, 2017 तथा रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के अंतर्गत वायु सेवा उपलब्ध कराने हेतु 100 करोड़ के बजट का एलान भी योगी सरकार ने किया है.

मेडिकल शिक्षा के लिए भी बहुत कुछ...

मेडिकल कॉलेजों में उच्चीकृत किए जाने की योजना के लिए 908 करोड़ की व्यवस्था योगी सरकार ने बजट में की है. किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी लखनऊ को 907 करोड रुपये बजट में दिए गए हैं. इसके साथ ही जनपद बलरामपुर में सेटेलाइट सेंटर की स्थापना हेतु के लिए 25 करोड़, पीजीआई लखनऊ के लिए 854 करोड़ रुपये, राम मनोहर लोहिया संस्थान के लिए 396 करोड रुपये, ग्रामीण आयुर्विज्ञान संस्थान सैफई के लिए 357 करोड़ रुपये. कैंसर संस्थान लखनऊ के विस्तार के लिए 248 करोड़ रुपये. अटल बिहारी वाजपेई चिकित्सा विश्वविद्यालय लखनऊ की स्थापना के लिए 50 करोड़ की व्यवस्था की गई है.

बजट में और क्या है ख़ास...

Advertisement

- अयोध्या के पर्यटन स्थलों के लिए 101 करोड़ रुपये.  

- काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के लिए 207 करोड़ रुपये.

- ब्रिज तीर्थ के लिए 125 करोड़ रुपये.

- मथुरा वृन्दावन के बीच ऑडिटोरियम के लिए 8 करोड़ 38 लाख रुपये.

- सार्वजनिक रामलीला मैदानों में बाउंड्री के लिए 5 करोड़.

- वृन्दावन शोध संस्थान के लिए 1 करोड़.

- काशी हिन्द विश्विद्यालय में वैदिक विज्ञान केंद्र के लिए 16 करोड़.

Advertisement
Advertisement