scorecardresearch
 

योगी सरकार का 5 लाख पेंशनरों को बड़ा तोहफा, अब 7वें वेतन आयोग के तहत मिलेगी पेंशन

उत्तर प्रदेश में इस समय 12 लाख पेंशनभोगी हैं. इनमें से तकरीबन 5 लाख ऐसे पेंशनर हैं, जिन्हें अभी तक 6वें वेतन आयोग (6th Pay Commission) के तहत ही पेंशन मिलता आया है. लेकिन सरकार ने अब उन्हें भी 7वें वेतन आयोग (7th Pay Commission) के तहत पेंशन देने का फैसला किया है.

Advertisement
X
UP: Five lakh beneficiaries to receive pensions as per seventh pay commission
UP: Five lakh beneficiaries to receive pensions as per seventh pay commission
स्टोरी हाइलाइट्स
  • उत्तर प्रदेश में इस समय 12 लाख पेंशनभोगी हैं
  • 5 लाख पेंशनरों को 6वें वेतनमान के तहत मिलती है पेंशन

उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव है. लेकिन इसके ठीक कुछ महीने पहले योगी सरकार ने एक बड़ा मास्टर स्ट्रोक खेला है. सरकार ने प्रदेश के 5 लाख पेंशनरों को तोहफा देते हुए सातवें वेतन आयोग (7th Pay Commission) के तहत पेंशन देने का फैसला किया है.

Advertisement

5 लाख पेंशनरों को 6वें वेतनमान के तहत मिलती है पेंशन

उत्तर प्रदेश में इस समय 12 लाख पेंशनभोगी हैं. उनमें से तकरीबन 5 लाख ऐसे पेंशनर हैं, जिन्हें अभी तक 6वें वेतन आयोग के तहत ही पेंशन मिलती आई है. इस श्रेणी के अधिकांश पेंशनर निगमों से हैं, जहां पर अभी तक सातवें वेतन आयोग को लागू नहीं किया गया है. लेकिन अपर मुख्य सचिव वित्त एस राधा चौहान के द्वारा जारी शासनादेश के बाद अब प्रदेश भर के सेवानिवृत्त कर्मचारियों को 7वें वेतन आयोग के तहत पेंशन दी जाएगी.

तीन महीने के भीतर पुनरीक्षण कार्य पूरा करने का निर्देश

इस फैसले को लागू करने में ज्यादा देरी ना हो इसके लिए योगी सरकार ने सभी विभागों को तीन महीने के भीतर पुनरीक्षण कार्य पूरा करने का निर्देश दे दिया गया है. वहीं दूसरी तरफ केंद्र सरकार अपने सेवानिवृत्त कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग के अनुसार पेंशन देने का आदेश पहले ही जारी कर चुकी है. 

Advertisement

संयुक्त पेंशनर्स कल्याण समिति ने फैसले का किया स्वागत

वित्त विभाग से मिली जानकारी के अनुसार छठे वेतन आयोग से संबंधित सेवानिवृत्त कर्मचारियों के पुनरीक्षण के तुरंत बाद 7वें वेतन आयोग से जुड़े पेंशनरों के बराबर पेंशन मिलनी शुरू हो जाएगी. सरकार के इस फैसले का संयुक्त पेंशनर्स कल्याण समिति ने स्वागत किया है. हालांकि इस फैसले के टाइमिंग पर जरूर सवाल उठ रहे हैं. अंदेशा जताया जा रहा है कि ऐन चुनाव से पहले आए इस फैसले के माध्यम से बीजेपी राजनीतिक फायदा उठाने की कोशिश कर सकती है.

Advertisement
Advertisement