Jal Jeevan Mission, UP Government: उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से रोजगार के नए अवसर मुहैया कराने के लिए एक नया कदम आगे बढ़ाया गया है. जल जीवन मिशन योजना के तहत रोजगार के नए अवसर खुलने जा रहे हैं. उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में करीब 6000 लोगों को रोजगार देने की योजना बनाई गई है, जिसमें प्लंबर, इलेक्ट्रीशियन आदि शामिल होंगे. एक ओवरहेड टैंक योजना से ही कई अन्य लोगों को रोजगार का रास्ता खुलेगा. शासन के निर्देशन पर जिला प्रशासन ने जिले भर में प्लंबर इलेक्ट्रिशियन जैसे तमाम पद भरने के लिए सूची भी तैयार करनी शुरू कर दी है. जल्द ही इस योजना का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन धरातल पर तैयारियां शुरू कर देगा.
बरेली के हर गांव तक शुद्ध पेयजल पहुंचाने के लिए अनेकों ओवरहेड टैंक का निर्माण कार्य होना है, जिनमें से कई ओवरहेड टैंक का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है तो कईयों का निर्माण कार्य होना बाकी है. इन्हीं ओवरहेड टैंक के निर्माण के बाद लोगों को रोजगार के भी नए-नए रास्ते मिलेंगे जिसमें प्लंबर इलेक्ट्रिशियन जैसे पद शामिल हैं.
बरेली के सभी गांवों में पहुंचेगी पानी की पाइप लाइन
सरकार की इस योजना के तहत जल जीवन मिशन योजना को आगे बढ़ाते हुए बरेली के सभी गांवों को शुद्ध पानी योजना से जोड़े जाना है. पहले या दूसरे चरण में करीब 1792 गांवों में घर-घर शुद्ध जल पहुंचाने का टारगेट किया गया है. जल निगम ने एनसीसी कंपनी को ओवरहेड टैंक के लिए निर्माण की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इस परियोजना के शुरू होने से गांव में पानी की समस्या काफी हद तक कम हो जाएगी.
820 ओवरहेड टैंक बनाने की जगह दे चुका है प्रशासन
बता दें कि बरेली क्षेत्र के गांव में बनने वाले जल परियोजना के तहत 820 ओवरहेड टैंक बनाने के लिए आवश्यकता पड़ने वाली जमीन जिला प्रशासन की ओर से मुहैया कराई जा चुकी है, जिसमें से 327 ओवरहेड टैंकों का निर्माण कार्य इस समय चल रहा है. इसे जल्दी पूरा कर लिया जाएगा. बाकी ओवरहेड टैंक निर्माण कार्य की योजना को 2024 तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.
कैसे मिलेगी नौकरी?
इस योजना का लाभ सीधे-सीधे प्लंबर इलेक्ट्रीशियन फिटर को मिलेगा क्योंकि इन परियोजनाओं के शुरू होने से सबसे अधिक आवश्यकता इसी पद के लिए होगी. इसलिए प्रशासन ने स्थानीय तौर पर प्लंबर इलेक्ट्रिशियन की लिस्ट बनानी शुरू कर दी है. जैसे-जैसे ओवरहेड टैंक का निर्माण कार्य होता चला जाएगा, वैसे-वैसे लोगों को रोजगार भी मुहैया कराया जाएगा.
अधिकारी कर रहे हैं लगातार समीक्षा बैठक?
इस परियोजना को समय पर पूरा करने के लिए और जल्द से जल्द सभी कामों को जल जीवन मिशन योजना से जोड़ने के लिए विकास भवन पदाधिकारी, जिला प्रशासन के आला अधिकारी लगातार समीक्षा बैठक कर रहे हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के तहत इस योजना को 2024 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.