scorecardresearch
 

एक्टर राजपाल यादव को उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद का चेयरमैन बना सकती है योगी सरकार

4 दिन पहले ही राजपाल यादव और दिनेश लाल यादव (निरहुआ) ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी. उसके बाद से ही ऐस अटकलें तेज हो गई थीं. कहा जा रहा है कि समाजवादी पार्टी के किले को भेदने के लिए बीजेपी राजपाल यादव को अपने पाले में लाने का प्रयास करेगी.

Advertisement
X
कुछ दिनों पहले सीएम योगी से मिले राजपाल यादव (फाइल फोटो)
कुछ दिनों पहले सीएम योगी से मिले राजपाल यादव (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • यादव वोट बैंक साधने की तैयारी में बीजेपी
  • 4 दिन पहले सीएम योगी से मिले थे राजपाल

योगी सरकार फिल्म अभिनेता राजपाल यादव को उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद का चेयरमैन बना सकती है. सूत्रों का कहना है कि लोकसभा चुनाव-2024 में यादव वोट बैंक को साधने के लिए बीजेपी ये प्रयोग कर सकती है.

Advertisement

4 दिन पहले ही राजपाल यादव और दिनेश लाल यादव (निरहुआ) ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी. उसके बाद से ही ऐस अटकलें तेज हो गई थीं. कहा जा रहा है कि समाजवादी पार्टी के किले को भेदने के लिए बीजेपी राजपाल यादव को अपने पाले में लाने का प्रयास करेगी.

वहीं, सूत्रों की मानें तो दिनेश लाल यादव (निरहुआ) फिर से आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव में भाजपा के प्रत्याशी हो सकते हैं. बता दें कि विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव को जीत मिलने के बाद उन्होंने आजमगढ़ के सांसद पद से इस्तीफा दे दिया था तब से यह सीट खाली है. 

राजू श्रीवास्तव हैं चेयरमैन

फिलहाल उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद के चेयरमैन कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव हैं. सोमवार को आजतक से खास बातचीत में राजू श्रीवास्तव ने कहा था कि  फिल्मी सिटी की दिशा में बहुत तेजी से काम हो रहा है. उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रारंभिक इंफ्रास्टक्रचर बना दिया है. नजदीक में जेवर एयरपोर्ट का काम भी तेजी से चल रहा है. मुझे लगता है कि हम तीन साल के अंदर शूटिंग कराने में सफल हो जाएंगे. नीलामी की प्रक्रिया जल्द शुरू होगा. इससे टूरिज्म बढ़ेगा.

Advertisement

Advertisement
Advertisement