उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार को बुधवार को शपथ लिये पूरा एक महीना हो गया है. पिछले एक महीने में योगी आदित्यनाथ ने कई बड़े फैसले लिये और पूरे एक्शन में दिखे. लेकिन इस एक माह में कई विवादों ने भी जन्म लिया. पढ़ें आखिर पिछले एक माह में योगी सरकार के साथ क्या-क्या विवाद जुड़े -
1. एंटी रोमियो दस्ते पर जमकर बवाल -
बीजेपी के मेनिफेस्टो का हिस्सा रहे एंटी रोमियो दस्ते ने पिछले एक माह में जमकर सुर्खियां बटोरी. इस फैसल को लेकर कई लोगों ने सवाल भी उठाए. पुलिस वालों का लड़के-लड़कियों को परेशान करना, उन्हें उठक-बैठक लगवाना या मुर्गा बनवाने को लेकर इस फैसले की काफी आलोचना की गई.
ये भी पढ़ें - योगी सरकार का एक महीना- जानें 5 बड़े चुनावी वादों का क्या हुआ?
2. वंदे मातरम को लेकर बढ़ा विवाद -
मेरठ में निगम पार्षद की बैठक के दौरान मेयर के वंदे मातरम को अनिवार्य करने का मुस्लिम पार्षदों ने विरोध किया, जिसपर जमकर बवाल मचा. मेरठ के बाद वाराणसी, गोरखपुर में भी ऐसा ही विवाद सामने आया. इस विवाद पर सीएम योगी ने कहा था कि वंदे मातरम को लेकर विवाद होना चिंता का विषय है.
3. किसानों की कर्ज माफी पर शर्त क्यों -
बीजेपी ने अपने चुनावी संकल्प पत्र में किसानों की कर्ज माफी का वादा किया था. योगी सरकार की पहली बैठक में इसे पूरा भी किया गया, लेकिन सिर्फ 1 लाख रुपये तक के कर्ज माफ किये गये. इसके साथ ही सिर्फ खेती से जुड़ा कर्ज ही माफ किया गया. इस फैसले को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और राहुल गांधी ने भी योगी सरकार पर निशाना साधा था.
ये भी पढ़ें - योगी सरकार के SUPER-30 फैसले जो उत्तर प्रदेश को बनाएंगे उत्तम प्रदेश
4. समाजवादी मुक्त राज्य सरकार -
योगी सरकार ने सत्ता में आते ही समाजवादी पार्टी का नाम सरकार से हटाने को लेकर ताबड़तोड़ फैसले लिये. सीएम योगी समाजवादी पेंशन योजना, समाजवादी एंबुलेंस सेवा व अन्य कई योजनाओं से समाजवादी नाम हटाया. तो वहीं अखिलेश यादव की तस्वीर वाले राशनकार्ड वापिस लेने का फैसला भी किया. योगी ने लखनऊ के गोमती रिवर फ्रंट को बनाने में आये खर्च को लेकर जांच के आदेश भी दिये हैं.
5. बूचड़खानों पर एक्शन से हड़कंप -
योगी आदित्यनाथ ने सत्ता में आते ही राज्य में चल अवैध बूचड़खानों पर हमला बोला और उन्हें लगातार बंद करवाया गया. इस दौरान कई लोगों ने आरोप लगाया कि यूपी सरकार लाइसेंस वाले बूचड़खानों पर भी कार्रवाई कर रही है. तो वहीं लोगों ने इसे खाने को ऊपर पाबंदी लगाने जैसा फैसला बताया. हालांकि बाद में सीएम योगी का भी बयान आया था जिसमें उन्होंने कहा था कि वह किसी के स्वाद पर पाबंदी नहीं लगा सकते हैं.