scorecardresearch
 

Uttar Pradesh: फैजाबाद रेलवे जंक्शन अब हुआ अयोध्या कैंट स्टेशन, अधिसूचना भी हुई जारी

Faizabad Railway Junction rename to Ayodhya Cantt: फैजाबाद रेलवे जंक्शन का नाम अब बदल कर अयोध्या कैंट स्‍टेशन करने की करने की अधिसूचना जारी हो गई है. अब यही फैजाबाद स्‍टेशन का नया नाम होगा.

Advertisement
X
Faizabad Railway Junction rename to Ayodhya Cantt
Faizabad Railway Junction rename to Ayodhya Cantt
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बदल गया फैजाबाद रेलवे स्‍टेशन का नाम
  • अधिसूचना के बाद मिला नया नाम

Faizabad Railway Junction Name change: फैजाबाद रेलवे स्‍टेशन का नाम अब अयोध्‍या कैंट होगा. अब ये आधिकारिक हो गया है. इस बारे में आधिकारिक अधिसूचना भी जारी हो चुकी है. फैजाबाद रेलवे स्‍टेशन बदला जाएगा, इस बात का ऐलान राज्‍य के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ की ओर से हुआ था. 

Advertisement

अब कुल मिलाकर, फैजाबाद रेलवे जंक्शन का नाम बदल कर अयोध्या कैंट होगा, इसकी अधिसूचना आज जारी हो गई. प्रमुख सचिव,लोक निर्माण विभाग, नितिन रमेश गोकर्ण ने इस बात की अधिसूचना जारी की. 

इससे पहले  उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) की ओर इस बात की घोषणा हुई थी कि  फैजाबाद रेलवे जंक्शन का नाम बदलकर अयोध्या कैंट होगा. 


वहीं भाजपा के सांसद लल्लू सिंह ने मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ को फैजाबाद जंक्शन का नाम बदलकर अयोध्या कैंट करने का प्रस्ताव दिया था. उन्‍होंने भी इस फैसले के लागू होने पर खुशी जाहिर की थी. 

इससे पहले भी यूपी में कई शहरों के नाम बदले गए थे, यूपी की योगी आदित्‍यानाथ सरकार ने इससे पहले पहले इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज किया था. वहीं फैजाबाद का नाम अयोध्या हो ही चुका है. मुगलसराय रेलवे स्‍टेशन का नाम बदलकर दीन दयाल उपाध्याय नगर किया गया था. वहीं झांसी रेलवे स्टेशन का नाम भी रानी लक्ष्मी बाई के नाम पर रखने की सिफारिश की गई है. वहीं सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने दिल्ली में यूपी सदन का नाम उत्तर प्रदेश सदन त्रिवेणी किया था. वहीं यूपी भवन का नाम भी बदला गया था, इसका नया नाम उत्‍तर प्रदेश भवन संगम रखने की घोषणा हुई थी. 
ये भी पढ़ें

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement