scorecardresearch
 

रायबरेली में चला योगी सरकार का बुलडोजर, तहसीलदार पर पैसे मांगने के आरोप

रायबरेली जिले में अवैध कब्जों पर योगी सरकार का बुलडोजर चला है. प्रशासन के मुताबिक तालाब की जमीन पर कई लोगों ने कब्जा कर रखा है. इसको हटाने के लिए कार्रवाई की गई है. उधर, जिन लोगों के घरों पर बुलडोजर चलाया गया है उनका कहना है कि क्षेत्रीय तहसीलदार ने उनसे पांच-पांच लाख रुपये की मांग की थी.

Advertisement
X
कार्रवाई के खिलाफ प्रदर्शन करते लोग
कार्रवाई के खिलाफ प्रदर्शन करते लोग

यूपी के रायबरेली जिले में अवैध कब्जों पर योगी सरकार का बुलडोजर चला है. प्रशासन की कार्रवाई से लोगों में आक्रोश है. उनका कहना है कि अपनी समस्याएं लेकर वो सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ के पास जाएंगे.

Advertisement

गौरतलब है कि जिले में लखनऊ-प्रयागराज हाईवे से जुड़े ऊंचाहार कस्बे के चौराहे पर कई एकड़ में एक तालाब है. प्रशासन के मुताबिक इस पर कई लोगों ने कब्जा कर रखा है. इसको हटाने के लिए तहसील प्रशासन ने कई घरों पर बुलडोजर चलवा दिया. 

जिन लोगों के घरों पर बुलडोजर चलाया गया है उनका कहना है कि क्षेत्रीय तहसीलदार ने उनसे पांच-पांच लाख रुपये की मांग की थी. जब पैसा नहीं दिया तो घरों पर बुलडोजर चलवा दिया गया. 

पीड़ित इश्तियाक का कहना है कि मकान को बने हुए करीब 30 साल हो गए हैं. कई बार जांच भी हो चुकी है. अधिकारी पांच लाख रुपये मांग रहे थे. कह रहे थे कि रुपये दे दो तो तुम्हारा मकान बच जाएगा. एक अन्य पीड़ित वकील अहमद का कहना है कि न तो कोई नोटिस मिला न ही कार्रवाई की जानकारी दी गई. सीधे घर गिरा दिया गया.

Advertisement

 

उधर, एडीएम प्रशासन अमित कुमार का कहना है कि जो मकान तालाब की जमीन पर बने थे उन्हें गिराया गया है. पूरी कार्रवाई लीगल तरीके से हुई है. तहसीलदार पर लगाए जा रहे आरोपों पर उन्होंने कहा कि टीम बनाकर जांच करा कराई जाएगी, जो भी दोषी पाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी.

 

Advertisement
Advertisement